Smriti Irani On Congress: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कांग्रेस का मकसद अमेठी का विकास नहीं है. एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी के गरीबों की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी ने अमेठी में विकास की उम्मीद जताई है.
एबीपी न्यूज से स्मृति ईरानी ने कहा, गांधी नेहरू परिवार का उद्येश्य कभी भी अमेठी का उत्थान नहीं रहा है. उनकी तीन पुश्तों ने यहां पर गरीबों की झोपड़ियों में जाकर फोटो खिंचवाई, खाना खाया. मेरा मानना है कि उनको गरीबी को रोमांटिसाइज किया की गरीब रहना उत्तम विचार है.
बताया मोदी-योगी की अमेठी में क्या बदला
गांधी परिवार की अमेठी और मोदी-योगी की अमेठी में अंतर बताते हुए ईरानी ने कहा, मोदी-योगी की अमेठी में हर समाज, हर व्यक्ति के अंदर विकास की संभावना जगाई है, सफल होने की उम्मीद पैदा की है.
'मोदी सरकार के दौरान अमेठी में उतरी खाद की पहली खेप'
स्मृति ईरानी ने कहा, ये वो क्षेत्र (अमेठी) है जहां से गांधी परिवार अरसे तक रह चुका है, लेकिन 2 लाख 70 हजार लोगों के पास कभी घर नहीं था, एक लाख से ज्यादा लोगों के घरों में बिजली नहीं थी. यहां से राजीव गांधी रहे, इंदिरा गांधी रहे, संजय गांधी रहे, राहुल गांधी रहे, लेकिन लाखों लोगों के पास शौचालय नहीं थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, अमेठी में गांधी परिवार की चार पीढ़ियां सत्ता में रहीं, लेकिन खाद की पहले खेप नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान यहां उतरी. आपकी केंद्र में सत्ता रही 50 साल से ज्यादा, आपकी चार पीढ़ियां यहां से सांसद रहीं. आपके मित्रों की प्रदेश की सरकार रही, लेकिन शायद आपकी यह सोच थी कि गरीबों को गरीब रहने दो.
यह भी पढ़ें
Saamana: 'EVM हैक करके जीतती है चुनाव', सामना में बीजेपी पर तीखा वार, चुनाव आयोग को बताया कठपुतली