एक्सप्लोरर
Advertisement
Dengue in India: हेल्थ मिनिस्ट्री ने 9 राज्यों में डेंगू के नियंत्रण को लेकर भेजी टीम, देश में अब तक रिपोर्ट हुए डेंगू के 1 लाख से ज्यादा मामले
Dengue Cases: डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 राज्यों में डेंगू के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए हाई लेवल टीम भेजी है.
Dengue in India: डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 राज्यों में डेंगू के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए हाई लेवल टीम भेजी है. इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर हैं. ये हाई लेवल टीम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पब्लिक हेल्थ में मदद करेंगी. इसी महीने 1 नवंबर को दिल्ली में डेंगू की स्थिति पर समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय को उन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मदद करने का निर्देश दिया. जहां डेंगू के मामले अधिक हैं. देश भर में फिलहाल कुल 1,16,991 डेंगू के मामले रिपोर्ट हुए हैं.
देश के 86 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं ये 9 राज्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल की इसी अवधि के दौरान मामलों की संख्या की तुलना में अक्टूबर में कुछ राज्यों में काफी ज्यादा मामले दर्ज किए गए. वहीं इसी साल में कुल 15 राज्य और संघ राज्य क्षेत्र अपने अधिकतम मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं. 31 अक्टूबर तक देश के कुल डेंगू मामलों में इन राज्यों का योगदान 86 फीसदी है. इसे देखते हुए NVBDCP, NCDC और क्षेत्रीय कार्यालयों के विशेषज्ञों वाली केंद्रीय टीमों को उन 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजा गया है, जो सितंबर की तुलना में अक्टूबर में अधिक मामले दर्ज कर रहे हैं.
इन टीमों को एक प्रभावी पब्लिक हेल्थ रिस्पॉन्स को बढ़ाने के लिए राज्यों की सहायता और समर्थन करने का काम सौंपा गया है. टीमों को वेक्टर नियंत्रण की स्थिति, किट और दवाओं की उपलब्धता, शीघ्र पता लगाने, कीटनाशकों की उपलब्धता और उपयोग, एंटी-लार्वा और एंटी-एडल्ट वेक्टर नियंत्रण उपायों की स्थिति पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. ये टीम राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों को भी जानकारी देंगे.
यह भी पढ़े-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion