जश्न ए आज़ादी से पहले मध्य रेल ने शुरू किया सघन सफाई अभियान
स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करने के लिए मध्य रेल ने एक सप्ताह के लिए एक सघन सफाई अभियान शुरू किया है. स्टेशनों, ट्रेनों, कॉलोनियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: मध्य रेल ने स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करने के लिए 10 अगस्त से 16 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए एक सघन सफाई अभियान शुरू किया है. इस अभियान में स्टेशनों, ट्रेनों, कॉलोनियों, वाटर वेंडिंग पॉइंट्स, शौचालयों, नालियों और ट्रैक की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस सघन स्वच्छता अभियान में 10 अगस्त को मध्य रेल के सभी 5 मंडलों में साफ-सफाई की कई गतिविधियां हुईं.
सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ए.के.सिंह ने बताया कि, सीएसएमटी स्टेशन पर यात्री डिब्बों, विशेष ट्रेनों के शौचालयों की प्रमुख सफाई की गई. कोचिंग डिपो के कर्मचारी सभी स्लीपर क्लास और वातानुकूलित रेक के डिब्बों की सफाई में स्वयं शामिल हुए, जबकि स्टेशन सफ़ारी कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया. टर्मिनस प्लेटफार्मों पर कार्यालय परिसर को भी अच्छी तरह से साफ किया गया था. कोचिंग डिपो के स्टोर रूम को साफ किया गया और साफ सुथरा लुक देने के लिए सामग्रियों को सही ढंग से रखा गया.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया, 'भुसावल मंडल में, कोचिंग डिपो, स्टेशन परिसर, परित्यक्त रेलवे साइडिंग, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच जैसे कई स्थानों पर कोच शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. मुंबई मंडल के सभी कोचिंग डिपो यानी मझगांव, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में भी बड़ी साफ सफाई गतिविधियां हुई. मध्य रेल के पुणे, सोलापुर और नागपुर मंडल में भी इसी तरह की गतिविधियां की गई."
कोचिंग डिपो, कार्यालयों और स्टोर रूम के आसपास के क्षेत्र को सभी रख रखाव डिपो में अच्छी तरह से साफ किया गया था. साथ ही हर संभव सफाई कार्यों को पूरा करने के लिए पर्यवेक्षकों के साथ-साथ शेड स्टाफ को समर्पित रूप से शामिल किया गया था. हम मिलकर कोरोना लड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: रिया चक्रवर्ती की याचिका पर SC में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित रखा गया