Teachers Special Trains Details: भारतीय रेलवे के मध्य रेल जोन (Central Railway Zone) ने गर्मी की छुट्टियों में शिक्षक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के जरिये शिक्षक मुंबई से बनारस की यात्रा कर सकेंगे. पहले से चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के अलावा शिक्षकों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है.
ट्रेनों की डिटेल और फेरे इस प्रकार हैं
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से वाराणसी के लिए शिक्षक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इन गाड़ियों को 'एलटीटी-बनारस स्पेशल' बताया गया है. इनकी ट्रिप इस प्रकार होंगी-
- 01101 नंबर की टीचर स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 02.05.2023 को 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी.
- 01102 स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.05.2023 को बनारस से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
- 01103 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 06.06.2023 को 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी.
- 01104 टीचर स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.06.2023 को बनारस से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
कहां-कहां रुकेंगी ट्रेनें?
ट्रेनों के हाल्ट के बारे में भी जानकारी दी गई है. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से वाराणसी के बीच ये ट्रेनें ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेंगी.
कैसे होगी बुकिंग?
गाड़ी संख्या 01101 और 01104 शिक्षक स्पेशल के रूप में चलेंगी. इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग 23 अप्रैल को केवल मुंबई सीएसएमटी रेलवे स्टेशन में नामांकित काउंटरों से आरक्षण विशेष शुल्क का भुगतान कर की जा सकेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01103 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 24 अप्रैल को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पर खुलेगी. इसके अलावा ट्रेनों से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in या एनटीईएस ऐप से जुटाई जा सकती है. यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: अजित पवार ने फिर की PM मोदी की तारीफ, NCP की बैठक में भी नहीं हुए शामिल, क्या हैं संकेत?