'सेंट्रल विस्टा एवेन्यू' का ड्रोन वीडियो आया सामने, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन से ठीक पहले आज इस जगह का ड्रोन वीडियो जारी किया गया है. एक बार जरूर देखें.
!['सेंट्रल विस्टा एवेन्यू' का ड्रोन वीडियो आया सामने, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन central vista avenue drone video pm modi will inaugurate tomorrow 'सेंट्रल विस्टा एवेन्यू' का ड्रोन वीडियो आया सामने, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/2bd65606aad0e00278df51a2d1ef2ccb1662540420911457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Central Vista Avenue Video: सेंट्रल विस्टा एवेन्यू अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह से तैयार है. 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन (Central Vista Avenua Inauguration) करेंगे. उद्घाटन से एक दिन पहले सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का ड्रोन वीडियो जारी किया गया है. इस ड्रोन वीडियो में आप कर्तव्यपथ (kartavya Path) और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू की खूबसूरती को देख सकते हैं. ड्रोन कैमरे से बनाया गया ये वीडियो वाकई में कमाल का है.
आपको बता दें कि विजय विजय चौक (Vijay Chowk) से इंडिया गेट (India Gate) तक 3 किलोमीटर लंबा राजपथ आधुनिक सुविधाओं के साथ 19 महीने बाद फिर से खुलने को तैयार है. दिल्ली में पर्यटकों के लिए सबसे प्रिय जगह इंडिया गेट नए अवतार में लोगों को वापस मिलने वाली है.
#WATCH via ANI Multimedia | Kartavya Path: Drone visuals of the revamped Central Vistahttps://t.co/FV0G2d7EIp
— ANI (@ANI) September 7, 2022
घूमने आने वाले लोग शॉपिंग भी कर पाएंगे
इस जगह जो लोग भी घूमने के लिए आएंगे वो लोग शॉपिंग भी कर सकेंगे. इसके लिए 5 वेंडिंग जोन होंगे. हर जोन में 40-40 वेंडर होंगे. वेंडर छोटी-छोटी बास्केट में सामान बेचे सकेंगे. इस तरह से करीब 200 वेंडर्स होंगे. वहीं 8-8 दुकानों के दो ब्लॉक भी तैयार किए गए हैं, दिल्ली टूरिज्म के सहयोग से राज्यों को ये दुकानें दी गई हैं और यहां पर विभिन्न राज्यों के कल्चर से जुड़ी चीजें भी लोगों को मिल सकेंगी.
ध्यान देने वाली बात
दिल्ली में आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र की सुरक्षा के मद्देनजर इंडिया गेट सर्किल सी- हैक्सागॉन को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आठ सितंबर को शाम छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक इंडिया गेट के आस पास के इलाकों को बंद रखा जाएगा. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
ये भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले राहुल गांधी ने किया पिता राजीव गांधी को याद, ट्विटर पर लिखा इमोशनल पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)