Central Vista: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के तहत बन रहे नए संसद भवन (Parliament) मिर्जापुर के बुनकरों के हाथ से बुने गए खूबसूरत कालीन, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान से मंगाए गए पत्थरों और महाराष्ट्र के सागवान की लकड़ी से बने फर्नीचर से सजेगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा का काम पूरे जोर शोर और तेजी से चल रहा है ताकि नवंबर, 2022 में संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) नयी संसद में हो सके. संसद के भीतर सजाने का काम तेजी से हो रहा है. साथ ही फर्श भी तैयार किया जा रहा है.
कितना काम हुआ पूरा?
सरकार ने पिछले हफ्ते लोकसभा में कहा था कि संसद की नयी इमारत का काम 70 फीसदी पूरा हो गया है और इसको नवंबर, 2022 तक पूरा करने का टारगेट है. सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना के राष्ट्रीय महत्व को देखते समय सीमा बढ़ाने की फिलहाल कोई प्लान नहीं है. अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम शीतकालीन सत्र का आयोजन नए संसद भवन में करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने संकेत दिया कि संसद भवन की नयी इमारत के कुछ हिस्सों को 26 नवंबर को संविधान दिवस के आसपास खोला जा सकता है. हालांकि, अभी तक कुछ तय नहीं है.प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने संसद भवन की छत पर बनाए गए अशोक स्तंभ का अनावरण किया था.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट क्या है?
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन, प्रधानमंत्री तथा उपराष्ट्रपति आवास सहित मंत्रालय के ऑफिस और केंद्रीय सचिवालय के कार्यालय को बनाया जाना है. परियोजना की घोषणा की शुरुआत सिंतबर 2019 में हुई थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 सितंबर 2020 को परियोजना की आधारशिला रखी थी.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी बोले- सेंट्रल विस्टा आपराधिक फिजूलखर्ची, केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार