कोरोना संक्रमण के खिलाफ देशव्यापी जंग में केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V को इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद भारत सरकार की तरफ से यह तीसरी वैक्सीन है, जिसे आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है.


हैदराबाद की दवा कंपनी डॉक्टर रेड्डी लेबोरेट्रीज की तरफ से पिछले हफ्ते सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) के सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) के पास भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया था. रशियन डायरेक्ट इनवेस्ट फेंड (RDIF) ने पिछले साल सितंबर में भारत में स्पूतनिक-V के क्लिनिकल ट्रायल के लिए डॉक्टर रेड्डी के साथ साझेदारी की थी.  


रूसी वैक्सीन की प्रभावोत्पकता तीसरे चरण के परीक्षण के अंतरिम विश्लेषण में 91.6 फीसदी सामने आई थी. इसका परीक्षण रूस में 19,866 लोगों पर किया गया था. स्पुतनिक वेबसाइट के मुताबिक, अंतिम चरण का परीक्षण यूएई, भारत, वेनेजुएला और बेलारूस में किया गया था.


इससे पहले भारत ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनिका की तरफ से तैयार वैक्सीन कोविशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. भारत में इसका उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से किया जा रहा है. इसके साथ ही, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की तरफ से तैयार की गई दवा कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल कर उसे मंजूरी दी गई है. ऐसे में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V ऐसी तीसरी वैक्सीन है जिसके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है.


स्पुतनिक वैक्सीन को मंजूरी ऐसे वक्त पर दी गई है जब कई राज्यों की तरफ से केन्द्र पर पर्याप्त दवा की सप्लाई ना करने का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसे में इस वैक्सीन के आने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की जंग और तेज होगी.


ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccine Sputnik-V: रूस की स्पुतनिक V वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी