मुंबई: कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर दवा का केंद्र ने महाराष्ट्र का सप्लाई बजट बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया है कि राज्य को 21 से 30 अप्रैल के बीच केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर दवा की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) मिल जाएंगी. ठाकरे ने सप्लाई में बढ़ोतरी करने की राज्य की मांग को स्वीकार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया है.


मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, 'वर्तमान आपूर्ति 2.69 लाख वायल थी जिसे बढ़ाकर 4.35 लाख वायल किया गया है.' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस बाबत एक पत्र प्राप्त हुआ है.


महाराष्ट्र को जब्त शीशियों के उपयोग के लिए अदालत की अनुमति का इंतजार
वहीं महाराष्ट्र सरकार को राज्य की एजेंसियों द्वारा जब्त की गई रेमडेसिविर दवा की 5,000 शीशियों का अदालत की अनुमति का इंतजार है. एक अधिकारी ने कहा कि ये शीशियां एफडीए और पुलिस विभाग द्वारा मार्च और अप्रैल में महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में छापे मारने के दौरान जब्त की गई थीं. एफडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “रेमडेसिविर की 5,000 शीशियां छापेमारी के दौरान जब्त की गईं. हालांकि हम इसे इस्तेमाल के लिए नहीं दे सकते क्योंकि केवल अदालत ही इसकी अनुमति दे सकती है.”


उन्होंने कहा, “जब्ती के बाद, हमें साक्ष्य जुटाने होते हैं, आरोप तय करने होते हैं और जब्त किए गए भंडार को अदालत के समक्ष पेश करना होता है. इस मामले में जीत के लिए राज्य की दलील बहुत मजबूत होनी चाहिए. केवल तभी, इन शीशियों को कोविड-19 मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.’’


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस बात की संभावना कम है कि केंद्र राज्य के आवंटन को बढ़ाएगा क्योंकि देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
वायुसेना ने संभाला मोर्चा: ऑक्सीजन टैंकर लेकर सिंगापुर से भारत लौटे IAF के विमान, नौसेना भी निभा रही अहम भूमिका


Coronavirus: कोविड-19 वैक्सीन से मिली सुरक्षा कब तक रहती है बरकरार? जानिए बड़ी खबर