Rajesh Bhushan: केंद्र सरकार (Central Government) ने शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव (Union Health Secretary) राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) की जिम्मेदारियों में इजाफा किया है. केंद्र सरकार ने राजेश भूषण को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (Department of Health Research) के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार अब राजेश भूषण के पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार होगा. स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन एक प्रभाग है.
स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव बने राजेश भूषण
अधिसूचना के अनुसार जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है, 'सक्षम प्राधिकारी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार राजेश भूषण को तत्काल सौंपने की मंजूरी दे दी है. अगले नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो राजेश भूषण इस पद पर तब तक बने रहेंगे.'
बता दें कि डॉ बलराम भार्गव (Dr. Balram Bhargava) 16 जुलाई 2018 को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के महानिदेशक सह सचिव स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में शामिल हुए थे. जिनका कार्यकाल 15 अप्रैल को समाप्त हो गया था, फिलहाल केंद्र सरकार ने उनके कार्यकाल में 15 जुलाई तक तीन महीने का विस्तार किया था.
इसे भी पढ़ेंः
BJP Vice President Candidate: जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनें, जेपी नड्डा ने किया एलान