लोकसभा में गुरुवार, 8 अगस्त को वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया था. इस दौरान लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा गया था. अब वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी गठित कर दी गई है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने जेपीसी सदस्यों के नाम का एलान किया है. 


कौन हैं जेपीसी के सदस्य?


किरेन रिजिजू ने बताया है कि लोकसभा से 21 सदस्यों को वक्फ संशोधन बिल पर गठित जेपीसी का सदस्य बनाया गया है. 


जेपीसी में शामिल सदस्य: 


लोकसभा



  • जगदंबिका पाल (बीजेपी)

  • डॉ. निशिकांत दुबे (बीजेपी)

  • तेजस्वी सूर्या (बीजेपी)

  • डॉ. संजय जयसवाल (बीजेपी)

  • दिलीप सैकिया (बीजेपी)

  • अपराजिता सारंगी (बीजेपी)

  • अभिजीत गंगोपाध्याय (बीजेपी)

  • डी.के. अरुणा (बीजेपी)

  • गौरव गोगोई (कांग्रेस)

  • इमरान मसूद (कांग्रेस)

  • डॉ. मोहम्मद जावेद (कांग्रेस)

  • मोहिबुल्लाह (समाजवादी पार्टी)

  • कल्याण बनर्जी (टीएमसी)

  • ए राजा (डीएमके)

  • लावु श्री कृष्ण देवरायलु (टीडीपी)

  • दिलेश्वर कामैत (जेडीयू)

  • अरविन्द सावंत (शिवसेना- उद्धव गुट)

  • महत्रे बाल्य मामा सुरेश गोपीनाथ (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार)

  • नरेश गणपत म्हस्के (शिवसेना)

  • अरुण भारती- (लोक जन शक्ति पार्टी- रामविलास)

  • असदुद्दीन औवेसी- (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन)


राज्यसभा



  • बृजलाल (बीजेपी)

  • गुलाम अली (बीजेपी)

  • राधामोहन दास अग्रवाल (बीजेपी)

  • नदीमुल हक (टीएमसी)

  • संजय सिंह (आम आदमी पार्टी)

  • नासिर हुसैन (कांग्रेस)

  • विजय साई रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस)

  • धर्मस्थला वीरेन्द्र हेगड़े (नामित सदस्य)

  • मेधा कुलकर्णी (बीजेपी)

  • मो अब्दुल्ला (डीएमके)


किस पार्टी के कितने सांसद?


जेपीसी में बीजेपी के लोकसभा से 8 सदस्य हैं जबकि राज्यसभा के 10 सदस्यों की सूची में 4 बीजेपी की सदस्य हैं. वहीं कांग्रेस के लोकसभा से 3 सदस्य है जबकि राज्यसभा से जेपीसी में 1 सदस्य है. समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके, टीडीपी, शिवेसना, एनसीपी-शरदचंद्र पवार, शिवसेना-उद्धव, जेडीयू, एलजेपी-रामविलास और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 1-1 सदस्य को लोकसभा से जेपीसी सदस्य बनाया गया है.


वहीं राज्यसभा से टीएमसी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके के 1-1 सदस्य को जेपीसी में रखा गया है. इसके अलावा एक नामित राज्यसभा सदस्य में जेपीसी समिति के हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: 
NEET PG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई NEET-PG की परीक्षा टालने की मांग, कहा- ऐन मौके पर नहीं दे सकते ऐसा आदेश