Solicitor General of India: केंद्र सरकार ने तुषार मेहता (Tushar Mehta) को सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) के रूप में फिर से नियुक्त किया है. केंद्र ने शुक्रवार (30 जून) को नोटिस जारी कर कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सॉलिसिटर जनरल के रूप में तुषार मेहता की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वे तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक पद पर रहेंगे. 


अक्टूबर 2018 में केंद्र सरकार ने तत्कालीन अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया था. जून 2020 में, केंद्र ने उन्हें 1 जुलाई 2020 से तीन साल की अवधि के लिए सॉलिसिटर जनरल के रूप में फिर से नियुक्त किया था. 


अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के पद पर बने रहेंगे ये लोग


केंद्र ने नोटिस जारी कर कहा कि विक्रमजीत बनर्जी, केएम नटराज, बलबीर सिंह, एसवी राजू, एन वेंकटरमन और ऐश्वर्या भाटी को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में माधवी दीवान, संजय जैन और जयंत के सूद का कार्यकाल समाप्त हो गया है. 


कौन हैं तुषार मेहता?


तुषार मेहता ने गुजरात विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की है. उन्हें कर्नाटक स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है. तुषार मेहता ने 1987 में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था और 2007 में 42 साल की उम्र में गुजरात हाई कोर्ट की ओर से उन्हें वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था.


उन्हें 2008 में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था. तुषार मेहता को 2014 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद मेहता को 2018 में भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था.


ये भी पढ़ें- 


Delhi Ordinance: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, याचिका में क्या है मांग?