'द कश्मीर फाइल्स' से GST हटाए केंद्र, फिल्म को कर मुक्त किए जाने की मांग पर बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार से कहा था कि फिल्म देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को प्रदर्शित करती है, इसलिए उसे राज्य में कर मुक्त करना चाहिए.
महाराष्ट्र में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को करमुक्त करने की मांग के बीच राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बड़ा बयान जारी किया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, "केंद्र सरकार को 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर जीएसटी माफ करना चाहिए, बजाय इसके कि राज्य इसे कर मुक्त करें."
दरअसल महाराष्ट्र में विपक्षी दल BJP के 92 विधायकों ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मनोरंजन कर से मुक्त करने की मांग उठाई थी. BJP के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष सुधीर मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन सौंपा.
BJP की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ज्ञापन में कहा गया था कि जिहादियों द्वारा हिन्दुओं पर किये गए अत्याचार को दिखाने वाली फिल्म को आलोचकों और दर्शकों की सराहना मिल रही है. पार्टी ने कहा कि फिल्म देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को प्रदर्शित करती है, इसलिए उसे राज्य में कर मुक्त करना चाहिए.
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शहर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को करमुक्त करने की अपील की है. एक पत्र में गुप्ता ने कहा कि गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों ने पहले ही इस फिल्म को करमुक्त कर दिया है, जो 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है.
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव में हार को भी अखिलेश यादव ने बताया समाजवादी पार्टी की जीत, जानें- क्या बड़ा दावा किया
ये भी पढ़ें- 'सफ़र में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो…', वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज