नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि आतंकवादी हमले से निपटने और विकास के लिए केंद्र राज्य सरकार को सभी मदद दे रहा है.


नायडू ने कहा, ‘‘मैं कोई भी टिप्पणी करके स्थिति को और जटिल नहीं बनाना चाहता हूं. जम्मू-कश्मीर सरकार को आतंकवादी, अलगाववादी गतिविधियों और हमारे पड़ोसी से प्रेरित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए.’’


केद्रीय मंत्री ने ये बात राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कही.


नायडू ने कहा कि हो सकता है कि मोदी ने बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर पर अपनी बात मुफ्ती के साथ साझा की हो. मंत्री का कहना था कि वह इसमें और कुछ नहीं जोड़ना चाहते हैं.