Centre On Tomato Flu: देश में टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है. केंद्र सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी में वो तमाम गाइडलाइन के बारे में बताया गया है जिनका पालन करना जरूरी है. साथ ही सरकार ने इस टोमैटो फ्लू के लक्षण और उसके इलाज को लेकर भी जानकारी साझा की है.


बता दें कि देश में टोमैटो फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बच्चों में इस बीमारी के लक्ष्य सबसे ज्यादा पाए गए हैं. लैसेंट स्टडी के मुताबिक, 6 मई 2022 को केरल में पहला टोमैटो फ्लू का मामला सामने आया था. यह एक प्रकार का संक्रामक रोग है. भारत में अभी तक टोमैटो फ्लू के 82 मामले सामने आ चुके हैं. 


क्या है टोमैटो फ्लू?


विशेषज्ञों के मुताबिक, टोमैटो फ्लू एक वायरल बीमारी है जिसमें मरीज के शरीर पर टमाटर के आकार जैसे फेफोले हो जाते हैं. इस वायरल बीमारी के लक्षण बुखार, थकावट, जोड़ों में दर्द, गले में खारश आदि हैं. इसकी शुरुआत हल्के बुखार के साथ होती है. बुखार के दो से तीन दिन बाद शरीर पर लाल रंग के दाने दिखने लगते हैं. जो बाद में फफोलों में बदल जाते हैं. 


बीमारी की चपेट में आने पर क्या करें?



  • इस बीमारी की चपटे में आने पर सबसे पहले महीज को आइसोलेट किया जाना चाहिए, जिससे की यह बीमारी फैल ना सके.

  • इस वायरल से संक्रमित बच्चों को घर के दूसरे बच्चों के दूर रखें, उनकी किसी भी चीज को दूसरों के साथ शेयर करने से बचना चाहिए.

  • फफोलों को हाथ ना लगाएं, अगर हाथ लग जाता है तो उसे तुरंत धो लिया जाना चाहिए.

  • इस वायरल बीमारी से संक्रमित बच्चे के कपड़े और खाने-पीने के बर्तन सब अलग कर देने चाहिए.

  • मरीज को तरल पदार्थ पीने के लिए देना चाहिए, ताकि शरीर में पानी की कमी नहीं हो.

  • जलन और चकत्ते से राहत के लिए मरीज को स्पंज की मदद से गर्म पानी से सिंकाई करना चाहिए.


इसे भी पढ़ेंः-


Watch: पूर्व मंत्री का दावा- 'अखिलेश यादव चाहें तो 15 दिन में गिर जाएगी योगी सरकार, BJP के 150 विधायक नाराज'


MLA Raja Singh Arrested: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर BJP विधायक टी राजा गिरफ्तार, हैदराबाद में भारी प्रदर्शन