कर्नाटक: मंत्री और उनकी बीवी को घर पर कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद मुश्किल में स्वास्थ्य अधिकारी, कारण बताओ नोटिस जारी
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि किसी को भी घर पर टीका नहीं लगवाना चाहिए क्योंकि निगरानी करना या प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में उपचार करना मुश्किल हो जाएगा. केंद्र ने भी इस विषय पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
![कर्नाटक: मंत्री और उनकी बीवी को घर पर कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद मुश्किल में स्वास्थ्य अधिकारी, कारण बताओ नोटिस जारी Centre issues show cause notice after Karnataka Agriculture Minister get covid-19 vaccine at home कर्नाटक: मंत्री और उनकी बीवी को घर पर कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद मुश्किल में स्वास्थ्य अधिकारी, कारण बताओ नोटिस जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/04124502/Karnataka-Minister.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्नाटक में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नियमों का उल्लंघन कर राज्य के कृषि मंत्री बी. सी. पाटिल और उनकी पत्नी को घर पर ही टीका लगाने को लेकर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक (कर्नाटक) अरूंधति चंद्रशेखर ने हावेरी के प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जयांनद एम को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा है कि नियमों का उल्लंघन क्यों किया गया.
निदेशक ने कहा कि भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार टीकाकरण निर्धारित अस्पतालों में ही किया जाना चाहिए और बैठकों में बार-बार यह कहा गया है. उन्होंने कहा कि उसके बाद भी नियम का उल्लंघन किया गया और स्वास्थ्य विभाग की बदनामी की गई. उन्होंने कहा कि यदि प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Took the #COVID19Vaccine with my wife, at my Hirekerur house from the Govt. doctors today.
While 'Made In India' vaccines are being immensely appreciated by many countries, some vested interest groups are spreading false information about the vaccines.@DDChandanaNews | @DHFWKA pic.twitter.com/yE6fYZTddJ — Kourava B.C.Patil (@bcpatilkourava) March 2, 2021
इस बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि किसी को भी घर पर टीका नहीं लगवाना चाहिए क्योंकि निगरानी करना या प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में उपचार करना मुश्किल हो जाएगा. केंद्र ने भी इस विषय पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर समेत विभिन्न वर्गों द्वारा आलोचना किये जाने के बावजूद पाटिल ने कहा कि घर पर टीका लगवाने में कुछ भी गलत नहीं था. 64 वर्षीय बीसी पाटिल और उनकी पत्नी ने टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को टीका लगवाया था.
ये भी पढ़ें: सतीश शाह ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, कहा- 3 घंटे लाइन में लगकर आम आदमी की तरह ली एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)