श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने दावा किया कि केंद्र कश्मीर की स्थिति को लगातार गलत आंक रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के समाधान के लिए आधे मन से उठाए जाने वाले कदमों को रोका जाना चाहिए.
कुपवाड़ा जिले के माछिल में एक जनसभा में अब्दुल्ला ने कहा, केन्द्र सरकार के गलत आकलन के कारण कश्मीर को लगातार उथल-पुथल की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. केन्द्र को लगता है कि कश्मीर के लोगों को केंद्र सरकार और उसकी राजनीतिक पहलों पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है."
बता दें कि केन्द्र सरकार कश्मीर मसले पर राज्य में हर एक पक्ष के लोगों से बात करने के लिए तैयार हो गई है.
कश्मीर को लेकर केंद्र का आंकलन लगातार गलत रहा है : फारुक अब्दुल्ला
एजेंसी
Updated at:
08 Nov 2017 08:20 AM (IST)
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने दावा किया कि केंद्र कश्मीर की स्थिति को लगातार गलत आंक रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के समाधान के लिए आधे मन से उठाए जाने वाले कदमों को रोका जाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -