हमारे नेताओं के खिलाफ CBI का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार: आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर उसके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
'वे हमें परेशान करने पर ध्यान दे रहे हैं और हम काम करने पर'
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "जल्दी ही आप में सब कुछ ठीक हो जाएगा. केंद्रीय सरकार ने आज अपने तोते (सीबीआई) को सत्येंद्र जैन के पीछे छोड़ा है. वे हमें परेशान करने पर ध्यान दे रहे हैं और हम काम करने पर."
संजय सिंह का बयान सीबीआई द्वारा छह जगहों पर छापे मारे जाने के बाद आया है जिनमें दिल्ली सचिवालय भी शामिल है. छापे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले पूर्व स्वास्थ्य सचिव तरूण सीम द्वारा दिल्ली के अस्पतालों की सुरक्षा पर खर्च में 10 करोड़ की कथित अनियमितता का आरोप सामने आने के बाद मारा गया.
एलजी ने पलट दिया था दिल्ली सरकार का फैसला
तरूण सीम भारतीय राजस्व अधिकारी हैं जिन्हें आप सरकार द्वारा स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया था. लेकिन, इस निर्णय को तत्कालीन उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा पलट दिया गया था.
उप राज्यपाल का तर्क था कि केवल आईएएस अधिकारी ही सरकार के सचिव के रूप में अपनी सेवा दे सकते हैं. सीम को बाद में केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं का निदेशक नियुक्त किया गया था.