चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने सिख संगत के जत्थे को पाकिस्तान जाने की मंज़ूरी नहीं दी है. 600 श्रद्धालुओं के जत्थे को 18 फ़रवरी को पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना होना था. ननकाना साहिब की शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. श्री अकाल तख़्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर धार्मिक जत्थे की अगुवाई कर रहे थे.
संगत ने पाकिस्तान के पांच एतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करने थे लेकिन केंद्र सरकार ने संगत की पाकिस्तान में सुरक्षा और कोविड का हवाला देते हुए धार्मिक जत्थे को अटारी सरहद से पाकिस्तान जाने की इजाज़त देने से मना कर दिया है.
अटारी वाघा बॉर्डर कोविड- 19 के कारण पिछले साल मार्च महीने में बंद किया गया था. इसे अभी तक खोला नहीं गया है लेकिन किसान आंदोलन के बीच संगत को पाकिस्तान धार्मिक यात्रा पर ना जाने देने से पंजाब में सियासत होगी.