केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट को नई खरीद का आर्डर दिया, साल के अंत तक मिलेंगी 66 करोड़ डोज़- सूत्र
केंद्र सरकार ने गुरूवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की 66 करोड़ डोज के आपूर्ति के लिए नई खरीद का आर्डर दिया है.
![केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट को नई खरीद का आर्डर दिया, साल के अंत तक मिलेंगी 66 करोड़ डोज़- सूत्र Centre Place new Order of Covishield for 66 crore order केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट को नई खरीद का आर्डर दिया, साल के अंत तक मिलेंगी 66 करोड़ डोज़- सूत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/50d530b54e774d50539a987c6af75fda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्र सरकार ने गुरूवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की 66 करोड़ डोज के आपूर्ति के लिए नई खरीद का आर्डर दिया है. सरकार और सीरम इस्टीट्यूट के रेगुलेटरी डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट इस महीने के अंत तक 20.29 करोड़ कोविशील्ड वैक्सीन की डोज सप्लाई करने में सक्षम है.
अब हर महीने होता है 20 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन
पुणे आधारित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी वैक्सीन डोज की क्षमता को बढ़ा दिया है. अब कंपनी हर महीने 20 करोड़ कोविड-19 कोविशील्ड वैक्सीन बना सकती है. वहीं जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जुलाई के महीने में भारत बायोटेक को कोवैक्सीन की 28.50 करोड़ डोज की आपूर्ति के लिए आर्डर दिया था, पर भारत बायोटेक अभीतक इस आर्डर की आपूर्ति शुरू नहीं कर पाया है.
सरकार के 12 मार्च को दिए गए ऑर्डर को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पांच करोड़ डोज देने के करीब है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगस्त से दिसंबर के बीच कोविशील्ड की 37.50 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर सीरम इंस्टीट्यूट को दिया था. जिसे कंपनी इस महीने के मध्य तक पूरा कर सकती है.
31 अगस्त को देश में कोविड वैक्सीन का आंकड़ा 65 करोड़ के आंकड़े के पार चला गया था. इस बारे में जानकारी देते हुए नीति आयोग के स्वास्थ्य से जुड़े मामलों के सदस्य डॉ. वी के पॉल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताय कि अकेले सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन के 60 करोड़ डोज की सप्लाई की है, जिसमें जनवरी में 2.1 करोड़, फरवरी में 2.5 करोड़, मार्च में 4.73 करोड़ से अधिक, अप्रैल में 6.25 करोड़ से अधिक, मई में 5.96 करोड़ से अधिक, जून में 9.68 करोड़ से अधिक की खुराक दी गई .
इसके अलावा जुलाई में 12.37 करोड़ से अधिक और अगस्त में 16.92 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मई में पत्र लिखकर कहा था कि सभी कर्मचारी महामारी के जटिल समस्याओं के बीच चौबीस घंटे काम कर रहे हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट शुरूआत से ही कोविड-19 के कारण हमारे देश और दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर चिंतित रहा है. हमारे सीईओ, अदार पूनावाला के नेतृत्व में हमारी कंपनी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Covid Vaccine Tracker: आप जो कोविड वैक्सीन लगवा रहे हैं वो कितनी प्रभावी? अब ये ट्रैकर देगा जानकारी
आठ साल की बच्ची ने IQ में आइंस्टीन और हॉकिंग्स को पछाड़ा, कारनामे जान हो जाएंगे दंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)