तरणजीत सिंह संधू को वाई प्लस सिक्योरिटी, अमृतसर से हैं BJP के उम्मीदवार
Taranjit Singh Sandhu Security: राजदूत रह चुके पूर्व आईएफएस अधिकारी तरणजीत सिंह संधू बीजेपी में मार्च के महीने में शामिल हुए थे.
Taranjit Singh Sandhu Security: अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके पूर्व आईएफएस अधिकारी और पंजाब की अमृतसर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है. केंद्र सरकार ने किसान जत्थेबंदियों का संधू का विरोध करने और अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है.
तरणजीत सिंह संधू हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में तरणजीत सिंह संधू ने मार्च में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. इस दौरान संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.
Centre provides 'Y+' category CRPF security cover to former diplomat and BJP leader Taranjit Singh Sandhu
— ANI (@ANI) April 10, 2024
(file pic) pic.twitter.com/BsjgIQJ8LZ
तरणजीत सिंह संधू ने क्या कहा है?
बीजेपी में शामिल होने के बाद तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि पिछले 10 साल में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम किया है, अमेरिका और श्रीलंका जैसे देशों में काम किया है. पिछले चार सालों में अमेरिका के साथ भारत के संबंध पार्टनरशिप के रूप में बदले हैं. दोनों देशों के संबंध और ज्यादा प्रगाढ़ हुए हैं.
इस दौरान उन्होंने उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया था.
इनपुट भाषा से भी.