केंद्र ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजया पुरम किया, शाह बोले- देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के पीएम मोदी के संकल्प के तहत पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजया पुरम कर दिया गया है.
![केंद्र ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजया पुरम किया, शाह बोले- देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति Centre renames Port Blair as Sri Vijaya Puram know the reason केंद्र ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजया पुरम किया, शाह बोले- देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/33398ee3d3ea5f204c52d116e05b8adc1726230785529916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजया पुरम कर दिया गया है.
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का फैसला किया है. ‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है.
देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 13, 2024
‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को…
इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा- अमित शाह
उन्होंने कहा, इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है. चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है. यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा माँ भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है.
इससे पहले पिछले साल जनवरी में पराक्रम दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने 21 अनाम द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने का ऐलान किया था. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बन रहे नेशनल मेमोरियल के मॉडल का अनावरण किया था. केंद्र सरकार ने निकोबार द्वीप पर 72000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दी है.
क्या इंडिया शब्द ब्रिटिश गुलामी का प्रतीक है, 4 प्वाइंट्स में समझिए भारत का नाम बदलना कितना मुश्किल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)