नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों के बीच दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की अफवाह है. हालांकि अब इन अफवाहों पर केंद्र सरकार ने सफाई दी है और फिर से देश में लॉकडाउन लगाए जाने से इनकार किया है.
कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई जगहों पर कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. जिसके कारण राज्य सरकारें कुछ पाबंदियां भी फिर से लगा रही हैं. इस बीच केंद्र सरकार की गाइडलाइन में साफ किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. देश में अब लॉकडाउन नहीं लग सकता है. सिर्फ नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की इजाजत है.
नाइट कर्फ्यू की इजाजत
बता दें कि कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में दोबारा इजाफा देखने को मिला है. इसके मद्देनजर उन राज्यों ने कई एहतियात के लिए कदम उठाए हैं. इन कदमों में रात को कर्फ्यू लगाए जाने का नियम भी है. वहीं केंद्र ने भी इस बात को साफ कर दिया है कि राज्य लॉकडाउन नहीं लगा सकते, सिर्फ नाइट कर्फ्यू ही लगा सकते हैं.
कई राज्यों में बढ़े केस
दरअसल, फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा तब ज्यादा होने लगी, जब हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ते हुए देखने को मिले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी हैं.
वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस को लेकर दिल्ली सरकार ने भी लॉकडाउन लगाए जाने के संकेत दिए थे. जिसके कारण भी फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की अफवाहों को बल मिला था. हालांकि अब दिल्ली सरकार की ओर से भी ये साफ कर दिया गया है कि लॉकडाउन नहीं लगेगा.
यह भी पढ़ें:
क्या महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगेगा? जानिए- इसे लेकर डिप्टी सीएम ने क्या कुछ कहा है
क्या दिल्ली में एक बार फिर लगेगा लॉकडाउन? सीएम केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात