नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज जानकारी दी कि केंद्र सरकार जल्द ही छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली मेट्रो के किराए में रियायत की घोषणा करेगी. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने कहा कि राहत अन्य श्रेणियों के यात्रियों को भी दी जा सकती है, लेकिन यह जरूरत के आधार पर होगा. बता दें कि वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो पर यात्रियों की किसी भी श्रेणी के लिए किराए में कोई छूट नहीं दी जाती है.


अभिजीत बनर्जी के बहाने राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- गरीबी को बढ़ा रही है 'मोदीनॉमिक्स'


इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरदीप पुरी ने कहा, ''मेट्रो ट्रेनों में यात्रा करने वाले छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के लिए हम टेक्नोलॉजी आधारित समाधान के साथ तैयार हैं. केंद्र सरकार इसे उचित तरीके से लागू करेगी.''


आपको याद होगा कि इस साल जून में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी. इस बारे में  हरदीप पुरी ने कहा कि वह मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के खिलाफ नहीं थे लेकिन यह जरूरत के आधार पर होना चाहिए.


साल 2012 में ही अभिजीत बनर्जी को ABP न्यूज़ नेटवर्क ने किया था सम्मानित, आज मिला अर्थशास्त्र का नोबेल


उन्होंने कहा, ''हमारी योजना में अधिकांश छात्राओं और महिला वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा. हम इसे प्रौद्योगिकी आधारित समाधान के माध्यम से लागू करना चाहते हैं, ताकि सुविधा का कोई दुरुपयोग न हो केंद्र सरकार सार्वजनिक परामर्श के बाद अन्य श्रेणियों के यात्रियों को राहत देगी.''


बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नौ साल बाद साल 2017 में दो चरणों में किराया-वृद्धि की घोषणा की थी. दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50-50% का संयुक्त उद्यम है.