कोवलम:  केरल के कोवलम में कल समंदर के अंदर एक बैठक हुई. ये बैठक कोवलम में एक बीच रिसॉर्ट में हुई है. बाकयदा टेबल और नेमप्लेट लगाकर समंदर में हुई बैठक इस बैठक में पांच कंपनियों के सीईओ ने हिस्सा लिया. ये बैठक करीब 20 मिनट तक चली.


इन सभी सीईओज ने समुद्र तट से करीब 50 मीटर दूर पानी के अंदर बैठक की. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए खास तौर पर स्कूबा डाइविंग की पोषाक पहनी गई. इस बैठक के लिए काफी दिन पहले तैयारी की गई थी.



ये दुनिया में इस तरह की पहली बैठक कही जा सकती है. इस बैठक का नाम ओशन लव दिया गया. इस बैठक का मकसद समुद्री जीवों को बचाने की मुहिम की तरफ ध्यान आकर्षित कराने का था. इस बैठक में  ग्लोबल वॉर्मिंग से होनेवाले नुकसान की तरफ ध्यान दिलाया गया. बैठक में प्रण किया गया कि समंदर को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे जिसमें ये लोग पूरी मदद करेंगे.


हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी. जिसमें कहा कहा था कि मुंबई, केरल और अंडमान निकोबार के पास समंदर दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं. रिपोर्ट में बतया गया था कि शहरों के प्लास्टिक और गंदगी समंदर में जाने से पानी प्रदूषित हो रहा है.