Corona Vaccination: केंद्र ने अबतक 17.49 करोड़ फ्री वैक्सीन दी, राज्यों के पास 84 लाख का स्टॉक
भारत में अबतक 16 करोड़ 73 लाख 46 हजार 544 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. लक्ष्वदीप में सबसे ज्यादा 22.74% वैक्सीन की वेस्टेज हुई है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने अब तक 17.49 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अब राज्यों को 17,49,57,770 वैक्सीन डोज दी है. जिसमें से आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कुल 16,65,49,583 वैक्सीन डोज इस्तेमाल हो चुकी है जिसमें वेस्टेज शामिल है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 84,08,187 कोरोना वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं. इसके अलावा, अगले 3 दिनों के अंदर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 53,25,000 वैक्सीन डोज मिल जाएगी. वहीं केंद्र सरकार के मुताबिक नेगेटिव बैलेंस दिखाने वाले राज्यों को आपूर्ति की गई टीके की तुलना में ज्यादा खपत दिखा रहे हैं क्योंकि उन्होंने वैक्सीन को सशस्त्र बलों को आपूर्ति नहीं की है.
किस राज्य को कितनी डोज मिली
- महाराष्ट्र को अबतक 1,77,62,470 डोज मिली हैं और 1,73,09,548 डोज इस्तेमाल की जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. राज्य में अब 4,52,922 वैक्सीन डोज बची है.
- उत्तर प्रदेश को 1,47,31,270 डोज मिली और 1,37,42,367 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 9,88,903 वैक्सीन डोज बची है.
- राजस्थान को 1,42,87,360 डोज मिली और 1,43,83,783 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है.
- गुजरात को 1,39,71,790 डोज मिली और 1,35,61,092 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 4,10,698 वैक्सीन डोज बची है.
- पश्चिम बंगाल को 1,20,83,340 डोज मिली और 1,21,93,983 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है.
- कर्नाटक को 1,06,26,900 डोज मिली और 1,03,57,851 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 2,69,049 वैक्सीन डोज बची है.
- मध्य प्रदेश को 92,79,720 डोज मिली और 87,23,277 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 5,56,443 वैक्सीन डोज बची है.
- बिहार को 84,00,970 डोज मिली और 80,14,458 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 3,86,512 वैक्सीन डोज बची है.
- केरल को 78,97,790 डोज मिली और 78,53,938 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 43,852 वैक्सीन डोज बची है.
- तमिलनाडु को 74,03,950 डोज मिली और 66,74,970 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 7,28,980 वैक्सीन डोज बची है.
- दिल्ली को 40,22,310 डोज मिली और 36,09,927 डोज दी जा चुकी है जिसमें वेस्टेज भी शामिल है. अब 4,12,383 वैक्सीन डोज बची है.
वैक्सीन वेस्टेज की बात करें तो लक्ष्वदीप में 22.74%, हरियाणा में 6.65%, असम में 6.07%, राजस्थान में 5.50%, पंजाब में 5.05%, बिहार में 4.96%, दादरा नागर हवेली में 4.93%, मेघालय में 4.21%, तमिलनाडु में 3.94% और 3.56% वैक्सीन डोज वेस्टेज हुई है.
भारत में अबतक 16 करोड़ 73 लाख 46 हजार 544 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. अब तक 95,22,639 हैल्थकेयर और 1,38,62,998 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 64,30,277 हैल्थकेयर और 76,46,634 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,35,04,312 लोगों को पहली और 1,42,87,313 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 5,47,33,969 लोगों को पहली और 58,69,874 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 14,88,528 लोगों को पहली वैक्सीन डोज मिल चुकी है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Corona Vaccination: कोविन पोर्टल पर अब नहीं होगी डेटा एंट्री में गलती, आज से नया OTP सिस्टम शुरू
Corona Cases: 24 घंटे में पहली बार 4 हजार से ज्यादा मौत, चौथी बार नए केस 4 लाख के पार