चाट दुकान के मालिक और किन्नरों ने नोटबंदी के समर्थन में अभियान चलाया
![चाट दुकान के मालिक और किन्नरों ने नोटबंदी के समर्थन में अभियान चलाया Chaat Store Owner And Eunuchs Campaigned In Support Of Demonetization चाट दुकान के मालिक और किन्नरों ने नोटबंदी के समर्थन में अभियान चलाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/19032433/000_I85NM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जमशेदपुर: नोटबंदी पर कुछ हलकों से आलोचना के बीच केंद्र सरकार के कदम को आज चाट की एक दुकान के मालिक और किन्नरों का समर्थन मिला. उन्होंने कैशलेस समाज के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाया.
जमशेदपुर के सुंदरनगर इलाके में चेशायर गृह में रहने वाले लोगों के साथ क्रिसमस के जश्न में हिस्सा लेने के बाद 49 वर्षीय पप्पू सरदार ने किन्नरों के एक समूह के साथ व्यस्त साकची बाजार में पर्चा भी वितरित किया. इसमें फैसले के फायदों को बताया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले और कैशलेस समाज बनाने की बात का समर्थन करते हुए सरदार ने दावा किया कि यह कदम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित बनाएगा. वह बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जबर्दस्त प्रशंसक हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि किसी को अकेले प्रधानमंत्री मोदी से भ्रष्टाचार उन्मूलन की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह (भ्रष्टाचार को समाप्त करने) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी भूमिका निभाए.’’ छोटे कारोबारियों और किसानों पर इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की मंशा अच्छी है और समाज का हर तबका इसका पूरे दिल से समर्थन कर रहा है.’’ सरदार और किन्नरों ने यहां टाटानगर स्टेशन के निकट भी नोटबंदी के समर्थन में अभियान चलाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)