Chagan Bhujbal to NCP Chief Ajit Pawar: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद कई पुराने नेता इससे खफा हैं. एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. उनका दर्द तब छलका जब उन्होंने इशारों में ही अपने नेता अजित पवार को खरी-खरी सुना दी है. उन्होंने कहा कि वे उनके हाथों का खिलौना नहीं हैं. 


मंत्री पद न मिलने से नाराज छगन भुजबल ने नागपुर में सदन के शीतकालीन सत्र में भी भाग नहीं लिया. उन्होंने बड़ी संख्या में समर्थकों से मुलाकात की और घोषणा की कि वह पता लगाएंगे कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल में शामिल होने के पक्ष में होने के बावजूद किसने उन्हें मंत्री पद देने से इनकार कर दिया. छगन भुजबल ने नासिक में अपने समर्थकों से कहा कि वे भविष्य की कार्रवाई के बारे में जल्द ही फैसला करेंगे.


मंत्री पद पर नहीं की कोई चर्चा- छगन भुजबल


उन्होंने कहा, "अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि वे मंत्री पद देने के बारे में मुझसे चर्चा करेंगे. लेकिन वे चर्चा के लिए नहीं बैठे. अजित पवार या प्रफुल्ल पटेल के कार्यालय से किसी ने मुझे फोन नहीं किया. मैं उनके हाथ का खिलौना नहीं हूं. अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग क्या सोचेंगे अगर मैं राज्यसभा जाने के उनके प्रस्ताव पर विचार करने का फैसला करता हूं."


'कोई खिलौना नहीं हूं'


अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल पर निशाना साधते हुए भुजबल ने आगे कहा, "छगन भुजबल उस तरह का व्यक्ति नहीं हैं, जिसे अगर बैठने के लिए कहा जाए तो वह बैठ जाएगा और अगर खड़े होने के लिए कहा जाए तो वह खड़ा हो जाएगा."


ये भी पढ़ें:


डिटेंशन सेंटर में बंद पाकिस्तानी शख्स ने 'घर वापसी' के लिए कर दी भूख हड़ताल, बोला- 'सजा हो गई पूरी, अब तो कर दो रिहा'