यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा- जानवरों की तरह बच्चे पैदा करने से देश को नुकसान
वसीम रिजवी ने कहा कि अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होता है तो यह देश के लिए अच्छा होगा.
लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो बच्चों को लेकर कानून लाने की वकालत को लेकर देश भर में चर्चा शुरू हो गयी है. अब इसी पर यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के बयान ने खलबली मचा दी है. रिजवी ने कहा है कि कुछ लोग यह नहीं समझते हैं कि जानवरों की तरह कई बच्चे पैदा करना समाज और देश के लिए नुकसानदायक है. उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होता है तो यह देश के लिए अच्छा होगा.
जनसंख्या नियंत्रण पर संभावित कानून का समर्थन करते हुए वसीम रिजवी ने कहा, ''कुछ लोग मानते हैं कि बच्चों का जन्म प्राकृतिक है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. मगर कई-कई बच्चों को जन्म देना समाज और देश के लिए काफी हानिकारक है. अगर देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाता है तो यह बेतहाशा बढ़ती आबादी पर काबू पाने के लिए बेहतर होगा.''
मोहन भागवत भी दे चुके हैं बयान
गौरतलब है कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण के तहत दो बच्चों के कानून को आरएसएस का समर्थन रहेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि इस मुद्दे पर सरकार को फैसला लेना है.
ओवैसी ने किया था पलटवार
मोहन भागवत के इस बयान पर चुटकी लेते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, कि वो दो बच्चों का कानून बनाएंगे, मगर तुमने नौकरियां कितने बच्चों को दी हैं, वह भी बोलो. साल 2018 में हर रोज 36 बच्चों ने खुदकुशी की उस पर क्या बोलेंगे आप? ओवैसी ने कहा कि भारत में 60 प्रतिशत आबादी 40 साल से कम उम्र के लोगों की है, ये उनकी बात नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: JDU स्टार प्रचारक लिस्ट से PK के बाहर होने पर टीम ने कहा- रिजल्ट बताएगा कौन है स्टार
बेटियों पर केस दर्ज होने पर बोले शायर मुनव्वर राणा, हुकूमत कान में तेल डालकर बैठी है