Chaitra Navratri 2023: मुंबई में चैत्र नवरात्रि की धूम, डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक के गरबा कार्यक्रम में झूमे लोग
Chaitra Navratri Celebration: कोडियार उत्सव मंडल के सदस्य मितेश मेहता ने बताया कि पिछले 44 साल से यह उत्सव इस इलाके में मनाया जा रहा है.
Dandiya Queen Falguni Pathak: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हुई थी जिसकी समाप्ति राम नवमी पर 30 मार्च को होगी. ऐसे में इस चैत्र नवरात्रि मुंबई में डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक का गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फाल्गुनी पाठक के कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के विलेपार्ले इलाके में किया गया है.
विलेपार्ले में कोड़ियार उत्सव मंडल और सन्यास आश्रम द्वारा हर साल नवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है. मगर, कोरोना काल के दौरान यह उत्सव नहीं मनाया गया, इसीलिए चार सालों के बाद एक बार फिर यह उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 5,000 से अधिक लोग झूमते नजर आए.
फाल्गुनी पाठक से एबीपी न्यूज की बात
गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक ने एबीपी न्यूज को बताया कि नवरात्रि के उत्सव में गरबा करके माता की भक्ति की जाती है. यहां सभी भक्तों को मुफ्त में बुलाया जाता है और गरबा रास होता है. जिस तरह से हर साल के अंत में बड़े पैमाने पर नवरात्रि का उत्सव होता है और उसमें टिकटें खरीदी जाती हैं. लेकिन इस चैत्र नवरात्र में यह गरबा भक्ति से मनाया जाता है.
44 साल से मनाया जाता है उत्सव
कोडियार उत्सव मंडल के सदस्य मितेश मेहता ने एबीपी न्यूज को बताया कि पिछले 44 साल से यह उत्सव इस इलाके में मनाया जा रहा है. लेकिन कोरोना के कारण लोग एक साथ नहीं आ पाए. इस साल फाल्गुनी पाठक खुद आई हैं, इसीलिए इस उत्सव में और चार चांद लग गए हैं. यहां लोगों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता हैं.
फाल्गुनी के गानों पर झूमते दिखे लोग
गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक के गानों पर झूमते लोगों ने एबीपी न्यूज को बताया कि चाहे दोपहर हो या रात, अगर गरबा हो रहा है तो वह जरूर झूमेंगे. कई युवा मुंबई से सटे दूर के इलाकों से इस इलाके में गरबा खेलने भी आए थे.
ये भी पढ़ें- CNG-PNG Price: बढ़ेंगे CNG-PNG के दाम! 1 अप्रैल को सरकार का गैस कीमतों पर बड़ा फैसला, जानें क्या हो सकता है