Delhi Name Change Row: दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की मांग, चक्रपाणि महाराज ने दिया ये तर्क
Chakrapani Maharaj on Delhi: हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा कि अगर दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ किया जाएगा तो दिल्ली में बारिश भी होगी और खुशहाली भी आएगी.
Chakrapani Maharaj on Delhi Name Change: देश की राजधानी दिल्ली का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की मांग की गई है. अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखा जाना चाहिए क्योंकि नाम का बहुत महत्व होता है. स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि अगर दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ किया जाएगा तो दिल्ली में बारिश भी होगी और खुशहाली भी आएगी. जब देश का दिल यानी की राजधानी खुशहाल रहेगी तो पूरा देश ही खुशहाल होगा.
दिल्ली का नाम बदलने की मांग
हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने ये भी बताया कि दिल्ली नाम कैसे पड़ा. उन्होंने कहा कि तोमर वंश के राजा थे जिनके महल का पाइप ढीला था, जिससे उन्होंने इसका नाम ढीली रख दिया था, जो बाद में दिल्ली हो गया था. हमारे घर में जब एक बच्चा होता है तो उसका नाम भी हम संस्कारों के हिसाब से रखते हैं और यहां तो राजा का पाइप ढीला हो गया तो ढीला से ढीली हो गया और ढीली से दिल्ली हो गया. इसलिए इसका नाम बदलना चाहिए. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और मामले को केंद्र सरकार के सामने रखेंगे.
दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखा जाए- चक्रपाणि महाराज
चक्रपाणि महाराज ने कहा कि दिल्ली का नाम बदलने को लेकर उनका संगठन एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगा. चक्रपाणि महाराज का कहना है कि दिल्ली का पुराना नाम इंद्रप्रस्थ था. शहर का आधुनिक नाम दिल्ली है. महाभारत में भी इसका उल्लेख इंद्रप्रस्थ के रूप में किया गया है. इसलिए दिल्ली का नाम बदला जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: राज ठाकरे को औरंगाबाद में सभा करने की मिली इजाजत, इन शर्तों का सख्ती से करना होगा पालन