Chakrapani Maharaj On JNU Clash: अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज (Chakrapani Maharaj) ने देशभर में जारी तमाम विवादित मुद्दों पर बयान जारी किए हैं. महाराष्ट्र में नाम और निशान की लड़ाई से लेकर जेएनयू में हुए बवाल को लेकर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि बाला साहब ठाकरे हिंदुत्व वादी थे लेकिन उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को तिलांजलि दे दी है. 


चक्रपाणि महाराज ने कहा कि राहुल गांधी से गठबंधन के बाद माना जाना चाहिए कि ठाकरे ने हिंदुत्व को तिलांजलि दे दी. उनका कहना है कि कोई भी पार्टी हो चाहे बीजेपी ही हो, हिंदुत्व किसी की जागीर नहीं है. इसके अलावा उन्होंने जेएनयू में हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण  बताया है. उनका कहना है कि जेएनयू में शुरू से ही राष्ट्र विरोधी नारे लगते आएं हैं. उन्होंने इसका नाम बदलकर वीर सावरकर विश्वविद्यालय करने की मांग की. 


'ओवैसी के घर पर नहीं करना चाहिए था हमला'


वहीं, ओवैसी के घर पर हुए हमले को लेकर चक्रपाणि महाराज ने कहा कि इस तरह किसी के घर पर हमला करना गलत है. ओवैसी के आवास पर हमला नहीं करना चाहिए था लेकिन उनके संबंध हमेशा से ही जिहादियों से ही है इसलिए मनमुठाव के कारण उन्होंने हमला किया होगा. उनकी मांग है कि पुलिस इस मामले की जांच करे और आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए. 


दरअसल, दिल्ली में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर बदमाशों ने रविवार (19 फरवरी) देर शाम पथराव कर दिया था. पथराव के बाद ओवैसी के घर की खिड़कियां टूट गईं. इस घटना की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है. वहीं, जेएनयू में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उनकी प्रतिमा तोड़ने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की तरफ से शिवसेना (नाम और निशान) शिंदे गुट को देने के बाद राजनीति गरमाई हुई है. 


ये भी पढ़ें: 


Shiv Sena Symbol: नाम-निशान की लड़ाई को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे, दोपहर 12.30 बजे बुलाई इमरजेंसी मीटिंग