'हर मुस्लिम एक...', फारूक अब्दुल्ला के बयान पर चक्रपाणि महाराज का पलटवार, बोले- पाकिस्तान चले जाएं जिहादी
Swami Chakrapani On Farooq Abdullah: चक्रपाणि महाराज ने एक बार फिर फारूक अब्दुल्ला को घेरा. उनका कहना है कि अब्दुल्ला ने लोगों को गलत कामों के लिए उकसाने का काम किया है.
!['हर मुस्लिम एक...', फारूक अब्दुल्ला के बयान पर चक्रपाणि महाराज का पलटवार, बोले- पाकिस्तान चले जाएं जिहादी chakrapani maharaj statement on farooq abdullah ghazwa e hind Muslim Pakistan Hindu 'हर मुस्लिम एक...', फारूक अब्दुल्ला के बयान पर चक्रपाणि महाराज का पलटवार, बोले- पाकिस्तान चले जाएं जिहादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/291a29feeb2785b8d91b5ea5d8aac61e1678599782761124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swami Chakrapani On Farooq Abdullah: अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज (Chakrapani Maharaj) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो इस देश से से प्रेम करता है वो ही इस देश में रहेगा. अगर कोई गजवा-ए-हिन्द का सपना देखेगा या जो लव जिहाद करेगा उसे भारत में रहने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे जिहादियों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है.
चक्रपाणि महाराज ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला को ऐसे लोगों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना चाहिए, लेकिन वो खुद उन्हें उकसाने का काम कर रहे हैं. हर मुस्लिम एक जैसा नहीं है, लेकिन कोई एक वर्ग है जो ये सब कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे इस्लामिक जिहादी हैं उन्हें ये देश छोड़ देना चाहिए और पकिस्तान चले जाना चाहिए. दरअसल, फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर में युवाओं को नौकरी के अवसरों के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्हें यहां रोजगार का अधिकार नहीं है. युवा देश भर की विभिन्न जेलों में बंद हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)