Home Minister Amit Shah Watched Film Samrat Prithviraj: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) अपने परिवार के साथ देखी. फिल्म देखने के बाद गृह मंत्री चाणक्य सिनेमा हॉल से बाहर जाने लगे, इसी दौरान उनकी पत्नी सोनल शाह भ्रमित हो गईं कि उनको किस तरफ जाना है. तभी शाह ने खुद पत्नी को रास्ता दिखाते हुए कहा कि 'चलिए हुकुम'. ये सुनकर सोनल शाह और थियेटर में मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे.
फिल्म देखने गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के सदस्यों, अन्य केंद्रीय मंत्रियों, केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों और अन्य मेहमानों के साथ आए थे. फिल्म देखने के बाद इसकी कहानी की तारीफ करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मर्यादा की चौखट के अंदर महिला की स्वतंत्रता क्या हो सकती है, सम्मान क्या हो सकता है, समान अधिकार क्या हो सकता है, इसकी सांस्कृतिक ऊंचाइयों का चित्रण करने के लिए मैं आपको बहुत साधुवाद देता हूं.
गृहमंत्री ने आगे कहा कि पृथ्वीराज एक ऐसे योद्धा की कहानी है जो अफगानिस्तान से लेकर दिल्ली तक एक-एक इंच जमीन के लिए लड़े. 900-1000 साल की ये लड़ाई व्यर्थ नहीं गई है. सन् 1947 में हम स्वतंत्र हुए और 2014 से हमने भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काम शुरू किया. गृहमंत्री ने कहा कि ये सांस्कृतिक पुनर्जागरण भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव सहित अन्य मेहमान भी मौजूद थे. इस फिल्म में में संजय दत्त, सोनू सूद ने भी अभिनय किया है. साथ ही ‘मिस वर्ल्ड 2017’मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रखा. ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. फिल्म में 12वीं सदी के राजा पृथ्वीराज चौहान की वीरता को दिखाया गया है.
क्या नई शुरुआत करने जा रहे हैं सौरव गांगुली? खुद किया ये बड़ा खुलासा