'मैं उन्हें जय भीम बोलने का चैलेंज देती हूं', अंबेडकर विवाद पर प्रियंका गांधी ने दी बीजेपी को चुनौती
Priyanka Gandhi: संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार (19 दिसंबर) को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान अंबेडकर विवाद पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए.
Priyanka Gandhi: संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार (19 दिसंबर) को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान अंबेडकर विवाद पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. इस दोनों दोनों पक्षों के नेताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई.
इसमें बीजेपी के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने ये धक्का-मुक्की की है. इसी बीच प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया है.
प्रियंका गांधी ने दी चुनौती
सदन परिसर में हुई धक्का-मुक्की को लेकर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे. संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं. जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है. इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की. अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है... इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें. इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता? मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें."
स्पीकर से की शिकायत
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "दरअसल, भाजपा सांसदों ने सदन में जाते समय राहुल गांधी को रोका. उन्होंने जानबूझकर राहुल गांधी को रोका, उन्होंने विपक्ष के नेता का रास्ता रोका. हमने पहले ही स्पीकर को शिकायत दे दी है..."
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा निशाना
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "75 सालों में जो नहीं हुआ उस प्रकार का आपराधिक आचरण भाजपा के सांसदों द्वारा आज संसद की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए हुआ. पूरे देश ने देखा कि 2 दिन पहले किस प्रकार से गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया और मजाक उड़ाया. इसके विरोध में कल से संसद के अंदर और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. भाजपा विचलित है... जब से संसद का सत्र हुआ तब से विपक्ष के दल मकर द्वारा पर प्रदर्शन करते हैं और भाजपा के लोग साइड से निकल कर चले जाते हैं, कभी कुछ नहीं हुआ. आज आपराधिक मंशा से भाजपा के सांसद यहां प्रदर्शन के लिए आए."