नई दिल्ली: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक बुलाई गई. इस बैठक में नौ अस्थाई सदस्यों के अलावा अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. पहली बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय और महंत नृत्यगोपाल दास को भी आमंत्रित किया. माना जा रहा है चंपत राय और मित्र गोपाल दास को ट्रस्ट का विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है.
राजधानी दिल्ली के आर- 20, ग्रेटर कैलाश में ट्रस्ट की पहली बैठक बुलाई गई. जो कि ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता के पारासरन का आवास है. यही पता ट्रस्ट का आधिकारिक पता है. बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक शाम पांच बजे शुरू हुई. सूत्रों की मानें तो चंपत राय और नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया. उसी हैसियत से उन्हें बैठक में शामिल किया गया. आज की बैठक में ट्रस्ट की आगे की योजनाओं पर चर्चा की गई.
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता के पारासरन के अलावा महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ अनिल कुमार मिश्रा ( ट्रस्टी), चंपत राय, गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार, महंत दिनेन्द्र दासजी, जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद जी महाराज, धर्मदास जी महाराज, कामेश्वर चौपाल, राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र, अनुज झा डीएम अयोध्या, पेजावर मठ के पीठाधीश्वर विश्व प्रसन्ना आचार्य स्वामी, गोविंददेव गिरी जी महाराज और उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
पटना: प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, पेपर लीक की CBI जांच की मांग कर रहे थे
शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से दो घंटे तक हुई चर्चा, नहीं निकला कोई नतीजा, अब कल फिर बातचीत करेंगे वार्ताकार