चंपत राय का खुला चैलेंज, बोले- जो लोग राम मंदिर के कोष पर सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए...
चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर के कोष पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उनके लिए कोर्ट, पुलिस और इनकम टैक्स विभाग का दरवाजा खुला है.
Champat Rai Statement today: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री और विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवालों पर बात की. चंपत राय (Champat Rai) ने कहा कि जो लोग राम मंदिर के कोष पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उनके लिए कोर्ट, पुलिस और इनकम टैक्स विभाग का दरवाजा खुला है.
चंपत राय ने मंदिर निर्माण में किसी तरह की खामियों से इनकार किया. बता दें कि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) से जुड़े लोगों पर राम मंदिर के नाम पर जुटाई गई राशि के दुरुपयोग के आरोप लगाए जा रहे हैं. चंपत राय के खिलाफ कई नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं, जिस पर अब चंपत राय ने कहा है कि सवाल खड़े करने वालों के लिए कोर्ट, पुलिस और इनकम टैक्स विभाग का दरवाजा खुला है.
क्या बोले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री?
विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुस्लिमों के पास जाने के पीएम मोदी के बयान का भी समर्थन किया. चंपत राय ने कहा कि पीएम ने जो कहा उसे विहिप का भी समर्थन है. चंपत राय बोले- बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के विचार एक जैसे हैं. हम एक ही परिवार के लोग हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व एक मजहब नहीं है, बल्कि सबका मूल यही है.
उन्होंने कहा, ''मजहबी कट्टरता जहां होगी, उसके विरुद्ध हम हर गली, मोहल्ले-गांव तक के हिंदुओं को एक करेंगे.''
'राहुल गांधी पहली बार भारत को देखने निकले हैं'
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा कि राहुल पहली बार भारत को देखने निकले हैं. आप भी युवा हैं, तो आप भी पैदल यात्रा करो. अगर हिंदुस्तान देखना है तो 1 महीने पैदल चलिए, और कोई आदमी पैदल चल रहा है तो इसमें क्या आपत्ति हो सकती है? हमें तो कोई आपत्ति नहीं है.
बागेश्वर धाम सरकार पर भी दिया बयान
चंपत राय ने चर्चित बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कथित चमत्कारों के सवाल पर कहा, ''मैं इन सब बातों में नहीं पड़ता हूं. हां, कुछ ईश्वरीय शक्तियां होती हैं, जो जन्म के साथ आ जाती हैं. आप जितनी ऊंचाई पर खड़े होंगे आपको उतनी दूर तक दिखाई देता है. हो सकता है किसी आदमी के अंदर अगर भगवान ने इतनी शक्तियां दी हों, तो यह अच्छा है कि वो किसी के मन की भावना को भांप लेते हैं.
..तो क्या आप भी चमत्कारों को मानते हैं, इस सवाल पर चंपत राय बोले, ''ये हमारा विषय नहीं है. ईश्वरीय शक्ति होती हैं, जो कुछ लोगो को जन्म के साथ मिलती हैं. उनकी आलोचना करने वाले या उनको मानने वाले भी स्वतंत्र हैं. ''
यह भी पढ़ें: भोपाल समरसता गोष्ठी में VHP नेता ने छुआछूत पर दिया ऐसा बयान, गरमाई MP की सियासत