बाहुबली का गाना 'कौन है वो...' गाकर सोशल मीडिया पर छाया शख्स, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वायरल हो रहा शख्स का वीडियो काफी मशहूर हो रहा है. अबतक 60 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
पेशे से इंजीनियर चंदन कुमार गुप्ता इंटरनेट के चर्चित शख्स बन गए हैं. उनके गाने को लाखों लोगों ने देख लिया है. अद्भुत आवाज का जादू देख लोग वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर भी कर रहे हैं. उन्होंने दक्षिण की ब्लॉकब्सटर फिल्म का एक गाना गाकर सबका दिल जीत लिया है.
इंटरनेट पर एक वीडियो क्यों हो रहा वायरल?
बतौर सिंगर चंदन गुप्ता को भले ही बहुत ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली है. मगर इंटरनेट की दुनिया में उनकी आवाज का जादू किसी नामी-गिरामी सिंगर से कम नहीं है. कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में प्लेबैक सिंगर के तौर अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रहे चंदन गुप्ता का एक वीडियो वायरल धूम मचा रहा है. दक्षिण की फिल्म बाहुबली के गाए उनके गाने को अबतक 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा उनका वीडियो फैंस के बीच काफी मशहूर हो रहा है. वीडियो में चंदन को बगीचे में बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान कोई शख्स उनसे गाना गाने को कहता है. चंदन अपने मोबाइल फोन में धुन बजाकर बाहुबली का गाना गाना शुरू कर देते हैं.
चंदन गुप्ता के गाने को लाखों लोगों ने देखा
वीडियो को सोशल मीडिया यूजर हेमू गमेती भील ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसका कैप्शन दिया है 'निशब्द मंत्रमुग्ध सुर'. उनका पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ में कमेंट्स करने लगे हैं. कोई उनकी तुलना कैलाश खेर से कर रहा है तो कोई उनकी तरक्की की कामना करने में जुटा है. ट्विटर पर एक यूजर ने उनके वीडियो देखने की लोगों से अपील की.
यह भी पढ़ें- ऋषि कपूर के निधन के एक महीने होने पर पत्नी नीतू कपूर ने खास पंक्तियों के साथ किया याद मजदूरों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात, खूब मिली तारीफ@mmkeeravaani @BaahubaliMovie@DharmaMovies @ssrajamouli@Kailashkher @ipritamofficial@salim_merchant @Shankar_Live pls watch this talented singer singing Bahubali song ???? his name Chandan Gupta frm Bihar , FB link as below ????https://t.co/Z5OqOkwG5h pic.twitter.com/BFylsF9t45
— Pray for The World to Heal ???? (@ajithkanth009) May 23, 2020