दलित नेता चन्द्रशेखर आजाद का एलान- कल नागपुर में RSS दफ्तर के बाहर फहराएंगे तिरंगा
चन्द्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर आरएसएस को फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन बताया है. इसके साथ ही उन्होंने नागपुर में संघ हेडक्वार्टर के बाहर तिरंग झंडा फहराने का एलान किया है.
![दलित नेता चन्द्रशेखर आजाद का एलान- कल नागपुर में RSS दफ्तर के बाहर फहराएंगे तिरंगा chander shekhar aazad to visit Nagpur tomorrow, will fly the flag in front of RSS office दलित नेता चन्द्रशेखर आजाद का एलान- कल नागपुर में RSS दफ्तर के बाहर फहराएंगे तिरंगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/17223805/Chandrashekhar-Azad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने आरएसएस को निशाने पर ले लिया है. चन्द्रशेखर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कल यानी 22 फरवरी को वह नागपुर के रेशमबाग में आरएसएस के हेड ऑफिस के सामने तिरंगा झंडा फहराएंगे. एक अन्य ट्वीट में जानकारी मिली है कि 22 फरवरी को चंद्रशेयर आजाद को नागपुर में जनसभा करने की परमिशन हाईकोर्ट से मिल गई है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''मैं कल 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूं. फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नही दिया कल हम उनके हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे. मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है.
मैं कल 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूँ। फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नही दिया कल हम उनके हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे। मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 21, 2020
एक अन्य ट्वीट को चन्द्रशेखर ने रिट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि उन्हें 22 फरवरी को नागपुर में जनसभा करने की इजाजत मिल गई है. ट्वीट में लिखा है, ''भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद की नागपुर जनसभा की परमिशन महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने दे दी है. कल 2 से 5 बजे तक रेशिमबाग नागपुर में जनसभा रहेगी. आरएसएस की छाती पर बिरसा फुले अम्बेडकर.''
भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद जी की नागपुर जनसभा की परमिशन महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने दे दी है ✊ कल 2 से 5 बजे तक रेशिमबाग नागपुर में जनसभा रहेगी। आरएसएस की छाती पर बिरसा फुले अम्बेडकर@BhimArmyChief @Profdilipmandal @ihansraj @anubhavsinha
— कुश अम्बेडकरवादी (@Kush_voice) February 21, 2020
पिछले कुछ वक्त से ही सीएए को मुद्दा बनाकर चन्द्रशेखर ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. इसके साथ ही चंद्रशेखर ने 23 फरवरी को भारत बंद बुलाने का एलान भी किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)