Vaccination: चंडीगढ़ में 71 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी, गर्भवती महिलाओं को टीके देने के लिए ड्राइव शुरू
चंडीगढ़ में 71 प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली खुराक लगा दी गई है. अब यहां गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है. इस केन्द्र-शासित प्रदेश में अभी तक 71 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगा दी गई है वहीं 17 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्होंने दोनों डोज ले लिया है. कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा करने के लिए शहर में मंगलवार से गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस बात की जानकारी वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दी गई. वीपी सिंह बदनौर चंडीगढ़ के प्रशासक हैं.
चंडीगढ़ में हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर डा अमनदीप कंग ने चंडीगढ़ प्रशासक को इस बात की जानकारी दी. डॉक्टर कंग ने कहा, ''राज्य में 71 प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि 17 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाने का काम शुरू हो गया है.''
जल्द मिलेंगे 75 हजार डोज
डॉक्टर कंग ने कहा, ''अभी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में करीब 55 हजार और प्राइवेट हॉस्पिटल में लगभग 45 हजार डोज बचे हुए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जुलाई के बाकी दिनों के लिए 75 हजार डोज आवंटित हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह डोज हमें मिल जाएगा.''
उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते 11 हजार 390 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए जिनमें से 0.5 फीसद पॉजिटिविटी रेट मिला है. डॉक्टर कंग ने कोरोना के रिकवरी रेट को लेकर कहा कि अब राज्य में यह दर 98.4 फीसदी पहुंच गया है.
मोहाली और पंचकुला का हाल
बैठक के दौरान पंचकुला और मोहाली के डिप्टी कमिश्नर ने भी अपने अपने जिले का डाटा पेश किया. इस दौरान बताया गया है कि पंचकुला में 65 प्रतिशत तो मोहाली में 60.3 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है.