Video: 'धक्की-मुक्की, विक्ट्री का साइन और...' चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर सदन में हंगामा, AAP ने बताया धोखा
Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर की जीत पर AAP ने कहा कि ये सब फर्जीवाड़ा करके हुआ है.
Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ के महापौर पद के लिए हुए चुनाव में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने मंगलवार (30 जनवरी) को कांग्रेस समर्थित AAP के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल कर ली.
नतीजे घोषित होते ही AAP और कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया. इस दौरान सदन में हंगामा हो गय़ा. और इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है. इसमें पार्षद लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए दिख रहे हैं. फिर आखिर में बीजेपी नेता विक्ट्री का साइन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही आप ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी खड़ा किया था. कांग्रेस ने वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पदों के लिए अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.
#WATCH | After BJP's Manoj Sonkar won the Chandigarh mayor election, ruckus broke out in the House. Congress and AAP councillors accused the BJP of cheating and not following the due electoral process pic.twitter.com/6JK2iF2tiX
— ANI (@ANI) January 30, 2024
रिजल्ट पर AAP ने क्या कहा?
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं.''
वहीं AAP नेता राघव चड्डा ने कहा कि क्या बीजेपी देश को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है. बीजेपी फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीती है. जब वोटिंग समाप्त हुई और काउंटिंग की बारी आई तो बीजेपी के पदाधिकारी ने किसी भी पार्टी के एजेंट को आगे आने नहीं दिया.