लोकसभा चुनाव 2024 में कैसे दी जाए बीजेपी को मात? चंडीगढ़ मेयर चुनाव से अरविंद केजरीवाल ने निकाला भविष्य का फॉर्मूला
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के सीएम ने कहा, 'आज बीजेपी किस तरह से कह रही है कि 370 सीटें आ रही है. इतना विश्वास कहां से आ रहा है? इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है.'
I.N.D.I.A. Alliance Formula: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 8 'अवैध' वोटों को मान्य करने के फैसले को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार को महापौर घोषित कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकतंत्र की जीत बताया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (20 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं.उन्होंने इसे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत बताया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मात देने के फॉर्मूला पर भी बात की.
क्या है केजरीवाल का लोकसभा चुनाव वाला फॉर्मूला?
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी को हराया जा सकता है अगर इंडिया गठबंधन में हम संगठित हो जाएं. एक हो जाएं तो बीजेपी को हराया जा सकता है. चंडीगढ़ में ये हमने कर के दिखाया है.' उन्होंने कहा कि ये इंडिया गठबंधन की पहली जीत है. ये तो छोटा चुनाव था, लेकिन देश में बड़ा चुनाव (लोकसभा चुनाव 2024) होने वाला है.
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी वालों ने 36 वोट में से 8 वोट चोरी कर लिए. आज कैमरे के सामने सबूत आने से बीजेपी वाले पकड़े गए. दिल्ली के सीएम ने कहा, 'सोचिए ये उसमें कितनी बड़ी चोरी करेंगे. अब तक सुबूत नहीं होता था, आज सुबूत सामने है. इनकी किस्मत खराब थी कि चंडीगढ़ चुनाव में सीसीटीवी कैमरे लगे थे और ये पकड़े गए.'
'बीजेपी चुनाव जीतती नहीं, चोरी करती है'
दिल्ली के सीएम ने कहा, 'आज बीजेपी किस तरह से कह रही है कि 370 सीटें आ रही है. इतना विश्वास कहां से आ रहा है? इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है. ये चुनाव जीतते नहीं हैं, चुनाव चोरी करते हैं. जो लोग देश को बचाना चाहते हैं, वो इंडिया गठबंधन के साथ आएं.'
केजरीवाल पहले ही कर चुके हैं ये भविष्यवाणी
इससे पहले 17 फरवरी को दिल्ली विधानसभा अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा था, 'बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है. आज बीजेपी किसी से डरती है, तो वह आप है. पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव में नहीं हारती तो आप 2029 भारत को बीजेपी मुक्त करेगी.'
ये भी पढ़ें: