Chandigarh Mayor Polls Highlights: चंडीगढ़ मेयर पद पर AAP की जीत, केजरीवाल बोले- '36 वोटों में बीजेपी ने चुरा लिए 8 वोट, सोचिए 90 करोड़ में कितने चुराएंगे'
Chandigarh Mayor Polls Highlights: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (20 फरवरी) को भी सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने अवैध मतों को वैलिड घोषित किया.
LIVE
Background
Chandigarh Mayor Polls Highlights: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (20 फरवरी) को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में ‘खरीद-फरोख्त होने’ का जिक्र करते हुए कहा कि मतपत्रों और मतगणना के दिन की पूरी वीडियो-रिकॉर्डिंग का अवलोकन किया. कोर्ट ने आज नए सिरे से मतदान का आदेश या पहले के ही नतीजों के आधार पर अपना फैसला सुना सकता है. बीजेपी ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की थी.
महापौर पद के लिए बीजेपी के मनोज सोनकर ने AAP के कुलदीप कुमार को हराया, उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के 12 के मुकाबले 16 वोट मिले. आठ वोट अवैध घोषित किए गए. निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह पर आठ मतों को ‘विरूपित’ करने का आरोप लगा. पांच फरवरी को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने महापौर चुनाव कराने वाले निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह को फटकार लगाते हुए कहा था कि यह स्पष्ट है कि उन्होंने मतपत्रों को ‘विरूपित’ किया है और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
Chandigarh Mayor Polls Live: केजरीवाल ने दिया बीजेपी को हराने का फॉर्मूला
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी को हराया जा सकता है, अगर इंडिया गठबंधन में हम संगठित हो जाएं. एक हो जाएं. चंडीगढ़ में ये हमने कर के दिखाया है. जो लोग देश को बचाना चाहते हैं, वो इंडिया गठबंधन के साथ आएं. पहले ये वोटर लिस्ट गड़बड़ कर देते थे, अब EVM में भी गड़बड़ी के आरोप लगते हैं. उस पर सरकार ने कुछ नहीं किया. कुछ नही होता इनसे तो ये ED पीछे छोड़ देते हैं.
Chandigarh Mayor Polls Live: 'CCTV लगे थे तो पकड़ गई चोरी', केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करते है. जिस तरह से जनतंत्र को कुचला जा रहा है. ऐसे में कोर्ट का फैसला जनतंत्र को बचाने के लिए बहुत मायने रखता है. इंडिया गठबंधन की पहली जीत है. उनसे छीनकर लाये हैं ये जीत हम. मैं इंडिया गठबंधन से जुड़ी सभी पार्टियों और चंडीगढ़ की जनता को बधाई देता हूं. ये तो छोटा चुनाव था, लेकिन देश में बड़ा चुनाव होने वाला है. सोचिए उसमें ये कितनी बड़ा चोरी करेंगे. अब तक सुबूत नहीं होता था आज सुबूत सामने है. इनकी किस्मत खराब थी कि चंडीगढ़ चुनाव में सीसीटीवी कैमरे लगे थे और ये पकड़े गए. आज बीजेपी किस तरह से कह रही है कि 370 सीटें आ रही है. इतना विश्वास कहां से आ रहा है? इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है. ये चुनाव जीतते नहीं है चुनाव चोरी करते है.
Chandigarh Mayor Polls Live: केजरीवाल बोले- ये 90 करोड़ में कितने वोटों की चोरी कर सकते हैं
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बोले कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत आखिरकार संविधान और लोकतंत्र की हुई. माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया. उन्होंने कहा कि ये 36 वोटों में 25 फीसदी वोट चोरी कर सकते हैं तो 90 करोड़ वोटों में कितनी चोरी कर सकते हैं.
Chandigarh Mayor Polls Live: सौरभ भारद्वाज बोले- 'सोचिए वे कैमरे के पीछे क्या कर सकते हैं'
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "चंडीगढ़ की आबादी महज 14.5 लाख है. देश के लोगों को पता भी नहीं होगा कि चंडीगढ़ में हर साल एक मेयर चुना जाता है. दुनिया की सबसे बड़ा पार्टी ने इन छोटे स्तर के चुनावों में भी खेल खेलने की कोशिश की और कैमरे में कैद हो गई. AAP उम्मीदवार को 20 वोटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला था. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ने दुनिया की सबसे युवा पार्टी के साथ खेल करने की कोशिश की और सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिली. वे कैमरे के सामने भी बेईमान हैं, कल्पना करें कि वे कैमरे के पीछे क्या करने में सक्षम हैं.''
Chandigarh Mayor Polls Live: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए वैध रूप से निर्वाचित उम्मीदवार घोषित किया जाए.
#WATCH | Chandigarh AAP workers celebrate following Supreme Court order on Mayor Elections.
— ANI (@ANI) February 20, 2024
Supreme Court ordered that AAP candidate Kuldeep Kumar is declared to be the validly elected candidate for the post of Mayor of Chandigarh Municipal Corporation.
(Video: AAP PRO) pic.twitter.com/vqTAwk9U1y