चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, पुलिस ने ही गायब की होगी CCTV फुटेज
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में स्वामी ने कहा कि वह देश में विश्वास पैदा करने के लिए पीआईएल डालने की सोची है. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई जानी चाहिए.
नई दिल्ली: चंडीगढ़ छेड़खानी मामले को लेकर आज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे. इसके साथ ही स्वामी ने कहा कि वह कोर्ट मॉनिटर सीबीआई जांच की मांग करेंगे.
चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस में पुलिस ने कहा: 'केस का मीडिया ट्रायल हो रहा है'
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में स्वामी ने कहा कि वह देश में विश्वास पैदा करने के लिए पीआईएल डालने की सोची है. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई जानी चाहिए.
चंडीगढ़ छेड़खानी केस: कठघरे में पुलिस, अपहरण की कोशिश की शिकायत के बाद भी नहीं लगाई धारा
स्वामी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने सीसीटीवी फुटेज को गायब कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सत्ता के लोगों से भयभीत है...उनका ट्रांस्फर करा देते हैं...उनका प्रमोशन रोक देते हैं. स्वामी ने कहा कि जब किसी के साथ समाज में अन्याय होता है तो कोई साथ में खड़ा नहीं होता...सब देखते रहते हैं. इसलिए मैंने यह कदम उठाया है ताकि यह संदेश जाए कि लोग खड़े होते हैं.
हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे ने की छेड़छाड़ की कोशिशः पीड़िता ने ABP NEWS पर सुनाई आपबीती
बीजेपी नेता सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर छेड़खानी का आरोप लगा है. ऐसे में कांग्रेस इस्तीफे की मांग कर रही है. इस पर स्वामी ने कहा कि यह पार्टी को सोचना चाहिए...उन्होंने कोई अपराध तो किया नहीं है...पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को इस बारे में फैसला लेना चाहिए...मैं इसमें नहीं पड़ूंगा. लेकिन जहां कानून व्यवस्था का उल्लंधन हुआ है, मैं वहां जरूर हस्तक्षेप करूंगा.
चंडीगढ़ छेड़खानी मामला: राहुल समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं का BJP पर तीखा हमला