शिवसेना MLA दिलीप लांडे की दबंगई, ठेकेदार को कीचड़ में बिठाया, फिर उस पर कूड़ा फिंकवाया वीडियो वायरल
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का गुस्सा बीएमसी के कांट्रेक्टर पर फूटा. नाले सफाई का काम समय पर पूरा ना होने की वजह से कांट्रेक्टर को उन्होंने कचरे से नहला दिया. जिसके बाद वीडियो वायरल हो रहा है. विपक्ष ने इसे स्टंटबाजी करार दिया है.
![शिवसेना MLA दिलीप लांडे की दबंगई, ठेकेदार को कीचड़ में बिठाया, फिर उस पर कूड़ा फिंकवाया वीडियो वायरल chandivali shiv sena mla dilip lande contractor sit on mud video viral ANN शिवसेना MLA दिलीप लांडे की दबंगई, ठेकेदार को कीचड़ में बिठाया, फिर उस पर कूड़ा फिंकवाया वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/7c92a817965297cd08aa11dcebf722d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः मुंबई में बारिश के साथ ही जलभराव की समस्या सामने आने लगी है. जलभराव के कारण आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नाली के कीचड़ में एक शख्स को जबरन बैठाते हैं और कुछ लोगों से उसके ऊपर कूड़ा फिंकवा देते हैं.
नाले के गंदे पानी और कूड़े कचरे डालकर बीएमसी के कांट्रेक्टर को नहलाने का यह वीडियो मुंबई के चांदीवली इलाके का है. शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे ने नाले सफाई का काम समय पर ना करने के चलते कांट्रेक्टर को कुछ इस अंदाज में सबक सिखाया. लांडे का कहना है कि 15 दिनों से कांट्रेक्टर से नाले सफाई को लेकर दरखास्त की जा रही थी लेकिन समय पर काम न करने के वजह शिवसेना स्टाइल में सबक सिखाना पड़ा.
View this post on Instagram
बीएमसी ने मॉनसून की बारिश के पहले मुंबई में नाले सफाई का काम 104 फ़ीसदी पूरा होने का दावा किया था. जबकि विपक्ष लगातार नाले सफाई को लेकर सवाल खड़े करता रहा है. ऐसे में शिवसेना विधायक ने नाले सफाई का ठीकरा कांट्रेक्टर पर फोड़ जिम्मेदारी झाड़ने की कोशिश को विपक्ष ने स्टंट बाजी करार दिया है.
उधर जब मेयर किशोरी पेडणेकर से विधायक दिलीप लांडे केस पर सवाल पूछा गया तो सीधा जवाब देने की बजाय मामला मुख्यमंत्री की तरफ मोड़ दिया.
ऐसे में सवाल यह भी है इस तरह से सरेआम किसी कांट्रेक्टर को बेइज्जत करने का अधिकार विधायक महोदय को किसने दिया अगर ठेकेदार ने वक्त पर काम नहीं किया तो उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता था पेनल्टी भी लगाई जा सकती थी. अब ऐसे में महत्वपूर्ण होगा कि क्या पुलिस इस पर करवाई करती है और क्या महाराष्ट्र प्रशासन विधायक से इस व्यवहार का जवाब मांगते है.
मुंबई एनसीबी ने पकड़ा ड्रग्स से केक बनाने वाली गैंग- एक पीस केक की पेस्ट्री 1000 रुपये में बेचते थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)