नई दिल्ली: मंगलवार को इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये चंद्र ग्रहण रात के 01.32 मिनट से शुरू होगा और सुबह 04.30 मिनट तक चलेगा. इस चंद्र ग्रहण का असर भारत पर भी होगा. 9 घंटे पहले चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा. ये चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास है, क्योंकि 149 साल बाद इस प्रकार का चंद्र ग्रहण लग रहा है जो गुरु पूर्णिमा के दिन लगेगा. इससे पहले इस तरह का ग्रहण साल 1870 में लगा था.


ये चंद्रगहण आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में ये चंद्र ग्रहण लग रहा है. ये चंद्र ग्रहण खंडग्रास ग्रहण है. इस ग्रहण का सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. इसका समय तीन घंटे का होगा. भारत के साथ-साथ ये चंद्र ग्रह ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में भी दिखेगा.


चंद्रगहण के दौरान क्या करें और क्या न करें




  1. सूतक लगने से पहले गुरु पुर्णिमा की पूजा कर लें.

  2. सूतक के दौरान भोजन न करें.

  3. सूतक के शुरू होने से लेकर ग्रहण के अंतिम समय तक साधना करें.

  4. ये समय पूजा पाठ और धार्मिक कार्यों के लिहाज से श्रेष्ठ है.

  5. ये आत्मविश्वास प्राप्ति के लिए सबसे सही वक्त होता है.

  6. ग्रहण के खुली आंखों से नहीं देखें, ये नुकसान दायक हो सकता है.

  7. ग्रहण के वक्त ईश्वर की पूजा करें और मंत्रों का जाप करें.


यह भी देखें:

 कर्नाटक: बहुमत खो चुकी है गठबंधन सरकार, कुमारस्वामी विश्वास मत हासिल करें या इस्तीफा दें- येदियुरप्पा

 हिमाचल प्रदेश के सोलन में इमारत ढही, सेना के एक जवान समेत दो की मौत, 23 घायल

भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को लेकर सभी मांगें मानी, रोज 5000 यात्री कर सकेंगे दर्शन

 अहमदाबादः कांकरिया लेक पर राइड गिरने से 3 लोगों की मौत, कई घायल

पति के साथ ‘पिता से जान का खतरा’ बताकर भागी साक्षी की सुरक्षा पर हाइकोर्ट में सुनवाई आज