Chandra Grahan 2020: लोगों ने दुर्बीन लगाकर देखा उपछाया चंद्रग्रहण, चार घंटे से ज्यादा रही अवधि
शुक्रवार की रात लगे इस ग्रहण को एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका में देखा गया. चंद्रग्रहण को नॉर्थ अमेरिका में नहीं देखा गया.
नई दिल्लीः साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण रात 2 बजकर 42 मिनट पर खत्म हो गया. चंद्रग्रहण को देखने के लिए पूरी दुनिया के लोग उत्सुक थे. बहुत से लोगों ने इस चंद्रग्रहण को अपने घरों से देखा तो कईयों ने दुर्बीन लगाकर चांद का दीदार किया.
इस चंद्र ग्रहण की अवधि चार घंटे से ज्यादा की थी. ज्योतिष गणना के मुताबिक इस चंद्रग्रहण का कोई नकारात्मक असर देखने को नहीं मिला.
Mumbai: People gathered at Nehru Planetarium late last night to watch the first lunar eclipse of the year. This eclipse was not a total but a penumbral lunar eclipse. pic.twitter.com/Ln9mvtPGyK
— ANI (@ANI) January 11, 2020
कहां-कहां दिखा चंद्रग्रहण
शुक्रवार की रात लगे इस ग्रहण को एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका में देखा गया. चंद्रग्रहण को नॉर्थ अमेरिका में नहीं देखा गया. इसके अलावा अलास्का, इस्टर्न माइन और उत्तर पूर्वी कनाडा में भी लोगों ने चांद का दीदार किया.
ये चंद्र ग्रहण 11 जनवरी को रात 2 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा. इस महत्वपूर्ण खगोलीय घटना को लाइव भी देख सकते हैं.