Chandrababu Naidu Oath Ceremony: आंध्र प्रदेश में एन चंद्रबाबू नायडू ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में नज़र आएंगे. 24 मंत्रियों की लिस्ट में जन सेना पार्टी के तीन और बीजेपी के एक मंत्री शामिल हैं. अन्य सभी मंत्री तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के हैं. खास बात ये है कि आंध्र की NDA सरकार में टीडीपी कोटे से एक मुस्लिम मंत्री को भी शामिल किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, अन्य केंद्रीय मंत्री, एनडीए सहयोगी दलों के नेता और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं.
कुछ ऐसा रहेगा मंत्रिमंडल
बीजेपी की तरफ से सत्य कुमार यादव मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. जबकि जन सेना पार्टी की तरफ से वन कल्याण, नादेंदला मनोहर और कंदुला दुर्गेश शपथ लेंगे. इस बार मंत्रिमंडल में 17 नए चेहरे हैं. बाकी पहले भी मंत्री रह चुके हैं. टीडीपी प्रमुख ने इस बार एक पद को खाली रखा है. मंत्रिमंडल में तीन महिलाओं को भी जगह दी है. एन मोहम्मद फारूक मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं.
यहां देखें लिस्ट
- पवन कल्याण
- नारा लोकेश
- किंजरापु अचेन नायडू
- कोल्लू रवीन्द्र
- नाडेंडला मनोहर
- पी नारायण
- वांगलापुडी अनिता
- सत्य कुमार यादव
- डॉ. निम्मला राम नायडू
- एनएम फारूक
- अनम रामनारायण रेड्डी
- पय्यावुला केशव
- अनागनी सत्य प्रसाद
- कोलुसु पार्थसारधि
- डॉ. डोला बालवीरंजनेय स्वामी
- गोत्तीपति रवि कुमार
- कंडुला दुर्गेश
- गुम्मदी संध्यारानी
- बीसी जर्नादन रेड्डी
- टीजी भरत
- एस सविता
- वासमसेट्टी सुभाष
- कोंडापल्ली श्रीनिवास
- मंडिपल्ली राम प्रसाद रेड्डी
इस मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग से आठ, अनुसूचित जाति से तीन और अनुसूचित जनजाति से एक व्यक्ति को शामिल किया गया है. इसके अलावा कम्मा और कापू समुदायों से चार चार मंत्री बनाए गए हैं. रेड्डी से तीन और वैश्य समुदाय से एक को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. चंद्रबाबू नायडू कम्मा समुदाय से आते हैं जबकि पवन कल्याण कापू समुदाय से हैं. विधानसभा चुनाव में टीडीपी के नेतृत्व में गठबंधन ने 175 सदस्यीय विधानसभा में 164 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसमें टीडीपी ने अकेले 135 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा जन सेना पार्टी ने 21 और बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.