अपनी बात मनवाने के लिए किसी को भी 'धमकी' देने वाले ‘ब्लैकमेलर’ हैं मोदी: नायडू
तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री को डर है कि वह बेनकाब हो जाएंगे क्योंकि उन्होंने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया. इसलिए, वह मुझे केसीआर से अभद्र चीजें कहलवा रहे हैं.’’
![अपनी बात मनवाने के लिए किसी को भी 'धमकी' देने वाले ‘ब्लैकमेलर’ हैं मोदी: नायडू Chandrababu Naidu says Prime Minister Narendra Modi is a blackmailer अपनी बात मनवाने के लिए किसी को भी 'धमकी' देने वाले ‘ब्लैकमेलर’ हैं मोदी: नायडू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/30211844/chandrababu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमरावती: हफ्ते भर के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दूसरी बार हमला करते हुए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को उन्हें ‘ब्लैकमेलर’ करार दिया, जो अपनी बात मनवाने के लिए हर किसी को ‘धमकी’ देते हैं. गौरतलब है कि पिछले रविवार को नायडू ने प्रधानमंत्री को ‘खोखला व्यक्ति’ बताया था, जिन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया है.
उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर आंध्रप्रदेश की वृद्धि बाधित करने के उद्देश्य से इस राज्य के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी ब्लैकमेलर हैं. वह (किसी के खिलाफ पहले) मामले बनाते हैं और फिर उसे बचाते हैं. इसके बाद वह उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करते हैं. वह यही कर रहे हैं.’’
उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ने खुद ही कहा है कि मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया. नायडू ने आरोप लगाया कि मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को ईएसआई निगम से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में बचाया.
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और केसीआर नहीं चाहते हैं कि आंध्रप्रदेश तरक्की करे. इसलिए वे मुझे अस्थिर करना चाहते हैं. यहां (वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष) जगन (सत्ता) जीतना चाहते हैं, अतएव वह उनका समर्थन ले रहे हैं. यह साजिश नहीं, तो क्या है?’’
तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री को डर है कि वह बेनकाब हो जाएंगे क्योंकि उन्होंने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया. इसलिए, वह मुझे केसीआर से अभद्र चीजें कहवा रहे हैं.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)