Narendra Modi Visit: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाएंगे. यहां पर हाल में ही खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा. जहां दोनों ही शपथ गृहण समारोह 12 जून को होने हैं. वहीं, बीजेपी नेता अमित शाह और जेपी नड्डा भी ओडिशा में सीएम पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.


मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी 12 जून को सुबह आंध्र प्रदेश जायेंगे. जहां सुबह 11.27 बजे टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू के आंध्र प्रदेश सरकार के शपथ गृहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी ओडिशा राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. क्योंकि, 12 जून को शाम 4.30 बजे ओडिशा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम होना है. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी दोनों शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.


BJP ने भुवनेश्वर को दुल्हन की तरह सजाया  


दरअसल, ओडिशा में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार बन रही है. ऐसे में बीजेपी इसे बड़े उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुट गई है. इसलिए पूरे भुवनेश्वर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ गृहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.


आंध्र प्रदेश में NDA तो ओडिशा में बनी बीजेपी सरकार


आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की है. जहां आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव टीडीपी, बीजेपी और जनसेना पार्टी ने मिलकर लड़ा. नतीजों में राज्य की 174 विधानसभा सीटों में से चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी को 135 सीटें मिली है. वहीं, जनसेना पार्टी 21 और बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.


इसके बाद तीसरी बार चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने 5 बार के मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक की सत्ता पलट दी है. जहां, बीजेपी को इस बार के विधानसभा चुनाव में 147 सीटों में 78 सीटें जीतकर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है.


ये भी पढ़ें: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर घात लगाकर उग्रवादियों ने किया हमला, कई राउंड फायरिंग