UP उपचुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद ने चल दिया बड़ा दांव, बढ़ गई अखिलेश-राहुल की टेंशन
सांसद बनने के बाद चंद्रशेखर आजाद मुसलमानों के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. चाहें सड़कों पर नमाज का मुद्दा हो या फिर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, चंद्रशेखर संसद से सड़क तक मुखर हैं.
![UP उपचुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद ने चल दिया बड़ा दांव, बढ़ गई अखिलेश-राहुल की टेंशन Chandrashekhar Azad big move increased tension of Akhilesh Yadav Rahul gandhi Congress SP Before UP by elections UP उपचुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद ने चल दिया बड़ा दांव, बढ़ गई अखिलेश-राहुल की टेंशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/595042e49ae9d1d167cf5b1e7f8ea0851720589183611916_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नगीना से लोकसभा चुनाव जीते भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. सांसद बनने के बाद से वे लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. चाहें संसद हो या किसी चैनल को दिया गया इंटरव्यू...वे मुद्दों को लगातार मजबूती से उठाते दिख रहे हैं. अब चंद्रशेखर ने यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव से पहले बड़ा दांव चला है, इससे सपा-कांग्रेस खेमे की टेंशन बढ़ गई है.
दरअसल, भीम आर्मी चीफ लगातार दलितों के साथ साथ अल्पसंख्यकों यानी मुसलमानों के मुद्दे भी खुलकर उठा रहे हैं. उन्होंने संसद में अपने पहले ही भाषण में देश में मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया था. अब हाल ही में उन्होंने जेल में बंद आजम खान की बात की है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चंद्रशेखर की दलित वोट बैंक पर अच्छी खासी पकड़ है. वे अब मुस्लिमों के बीच भी अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में आजम खान और उनके परिवार की गिरफ्तारी को शासन की तानाशाही और अन्याय करार दिया. इससे पहले आजाद ने कहा था कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई दिनों तक सड़कें बंद रहती हैं, लेकिन ईद पर 20 मिनट की नमाज के लिए रोक लगा दी गई. यह ठीक नहीं है.
इन मुद्दों पर सहारनपुर में मुस्लिम समाज के लोग भी चंद्रशेखर की तारीफ कर रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद ने संसद पद की शपथ लेने के बाद दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नगीना में अन्य जातियों के साथ साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट मिला है.
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अब चंद्रशेखर आजाद यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी मंथन में जुट गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)